Kondagaon: राज्य महिला आयोग अध्यक्ष के केशकाल कार्यक्रम को लेकर पार्टी का कोई सूचना नहीं- संतराम नेताम
केशकाल। स्थानीय विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष संतराम नेताम केशकाल से पत्रकार द्वारा डॉ किरणमयी नायक के कार्यक्रम पर पार्टी में गुटबाजी होन के सवाल पर जवाब देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सभी एकजुट है, पार्टी में किसी भी प्रकार की गुटबाजी होने की बात को इंकार करते हुए कहा पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है रहा सवाल डॉ किरणमयी के केशकाल आने का तो वह पार्टी कार्यक्रम नहीं था उनका व्यक्तिगत दौर था। पार्टी कार्यक्रम रहता तो पार्टी से सूचना जारी होने के साथ मुझे भी जानकारी मिलता। धर्मपत्नी की तबियत खराब होने की वजह से उस दिन मैं केशकाल से बाहर था।
उल्लेखनीय है कि डॉ किरणमयी नायक का दिनांक 04/11/2020 से लेकर 07/11/2020 तक 4 दिवसीय बस्तर दौरा था। इसी दौरान आयोग को प्राप्त शिकतायतों के लिऐ जन सुनवाई के साथ क्षेत्र के महिला स्व सहायता समुहों से जुडे महिलाओं के साथ बैठक कर महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के ऊपर बढते अत्याचार पर अंकुश लगाने के लिए महिला आयोग की भूमिका व उत्तरदायित्व के बारे में जन जागृति करना था। इस 4 दिवसीय बस्तर प्रवास पूर्ण कर दिनांक 08 नवम्बर को वापसी दरमियान डॉ किरणमयी नायक केशकाल के विभिन्न पर्यटन स्थलों का दर्शन व आनंद उठाने के पश्चात् रायपुर की ओर निकल गयी थी।