कांग्रेसी नेता की फेसबुक पोस्ट को लेकर भाजपाइयों ने की एस पी से शिकायत
कोंडागांव । जिले में बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद थमने का नाम नही ले रहा है और दोंनो पार्टीयों के बीच लागातार आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है ।
इसी आरोप प्रत्यरोप की कड़ी में बीजेपी के नेत्री व पूर्व मंत्री लता उसेण्डी, स्थानीय कांग्रेसी नेता सुरेश पाटले के खिलाफ आवेदन लेकर आज कोंडागांव एस पी कार्यलय पहुँची ।
पूरा मामला यह है कि कांग्रेस के नेता सुरेश पाटले ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला है जिसमे उन्होंने लिखा है कि
” में कह रहा हूं स्मृति मोदी की रखैल है अब करो केस”
इस पोस्ट को लेकर कोंडागांव बीजेपी वालो का मानना है कि कांग्रेस नेता ने उनके प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ऊपर गलत बात कही है और साथ ही साथ स्मृति ईरानी जी को लेकर अभद्र टिप्पणी की है । इस तरीके से किसी महिला पर गलत टिपण्णी करना महिलाओं का अपमान है और बीजेपी इस तरह से महिलाओं का अपमान नही होने देगी ।
इस पूरे मामले पर एस पी कोंडागांव के पास शिकायत लेकर पहुची बीजेपी की पूर्व मंत्री लाता उसेंडी कहती हैं
इस पोस्ट के बारे में हमने कांग्रेस के नेता सुरेश पाटले से भी बात की है । सुनिये क्या कहते है कांग्रेस के नेता जी
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008