सांस्कृतिक मंच का ग्राम डोंगरी में विधायक सौरभ सिंह ने किया भूमिपूजन
सांस्कृतिक मंच का ग्राम डोंगरी में विधायक सौरभ सिंह ने किया भूमिपूजन
अजय शर्मा सबका संदेश जिला ब्यूरो जांजगीर 9977420682
बलौदा विकासखंड बलौदा के ग्राम पंचायत डोंगरी में विधायक मत से सांस्कृतिक मंच के भूमि पूजन एवं ग्राम पंचायत हरदी विशाल के पटेल मोहल्ला में विधायक मद से नवनिर्मित सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण अकलतरा विधायक सौरभ सिंह व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप पाटिल की अध्यक्षता एवं लाल बहादुर सिंह जिला पंचायत सदस्य के आतिथ्य में हुआ।ग्राम पंचायत डोंगरी में विधायक मद से स्वीकृत सांस्कृतिक मंच के भूमि पूजन के बाद विधायक ने ग्रामीणों से गांव की समस्या के संबंध में चर्चा की ग्रामीणों ने गांव के घरों से निकले पानी के लिए गली में नाली निर्माण की मांग रखी विधायक ने इंजीनियर से बात कर मौके पर निरीक्षण कर स्टीमेट बनाने को कहा वही ग्राम पंचायत हरदी विशाल के पटेल मोहल्ला में सांस्कृतिक मंच का लोकार्पण करने पहुंचे अतिथियों का ग्रामीणों ने स्वागत किया उद्घाटन समारोह कोसंबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि पहले मंच निर्माण के लिए 5 लाख सुकृत हुआ था जिसे बढ़ाकर 7 लाख करवाया गया ताकि मंच बड़ा बन सके और गांव में होने वाले सुख दुख में काम आ सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही देन है जो गरीबों का दर्द को समझते हुए प्रधान मंत्री आवास के तहत मकान शौचालय महिलाओं को रसोई के लिए गैस सिलेंडर एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत सीधे किसानों के खातों में पैसा डाल रहे हैं गांव में बाद में एक और सांस्कृतिक मंच की स्वीकृति देने की बात उन्होंने कही समारोह को प्रदीप पाटले एवं लाल बहादुर सिंह ने भी संबोधित किया अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष एस कुमार देवांगन समीर शुक्ला विधायक प्रतिनिधि रमाकांत यादव हरदी विशाल सरपंच श्रीमती अनीता अजय बनर्जी गणेशराम पाटले अनुसूया कुमार पटेल राजेंद्र बनर्जी उमेद राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।