छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में नवीन विधायक कार्यालय का उद्धघाटन किया

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कवर्धा में नवीन विधायक कार्यालय का उद्धघाटन किया

 

कवर्धा, 10 नवम्बर 2020। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों के लिए सुविधा प्रदान करते हुए कवर्धा जनपद पंचायत भवन के प्रथम तल पर नए विधायक कार्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने नवीन विधायक कार्यालय परिसर के नीचे महिला स्व. सहायता समुह द्वारा स्टॉल का शुभारंभ कर गोबर के दिए तथा घरेलु साज-सज्जा की खरीदारी भी की। उन्होंने विधायक कार्यालय परिसर के नीचे पौधा रोपण भी किया। कवर्धा विधायक कार्यालय पहले नवीन स्कूल के समीप शासकीय भवन पर संचालित होता था। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो और आम नागरिकों से भेंट मुलाकात कर आवश्यक चर्चा भी की। इस अवसर पर इस अवसर पर श्री नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्री जमील खान, पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री अशोक सिंह, श्री प्रमोद लुनिया, श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री कौशल कौशिक, श्री जाकिर चौहान श्री सुधीर केशरवानी, श्री विकास केसरी, सहित संबंधित अनुविभागीय अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button