कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने शहर से गांव को जोड़ने वाली दो सड़कों और दो सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया
कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने शहर से गांव को जोड़ने वाली दो सड़कों और दो सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया
कवर्धा, 10 नवम्बर 2020। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर आज मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान ग्राम पोड़ी में दो अलग-अलग सड़क निर्माण कार्य (3 करोड़ 25 लाख रूपए) एवं कवर्धा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 17 में मल्लाह समाज और देवांगन समाज के स्वीकृत सामुदायिक भवन (10-10 लाख रूपए) के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री अकबर ने ग्राम पोड़ी में मुख्यमार्ग से ग्राम पोड़ीटोला को जोड़ने वाले 1 करोड़ 68 लाख रूपए की लागत से निर्मित पक्की सड़क और मुख्य मार्ग से चंदैनीपारा को जोड़ने वाले 1 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से निर्मित पक्की सड़क के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर श्री नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्री जमील खान, पार्षद श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री अशोक सिंह, श्री प्रमोद लुनिया, श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री कौशल कौशिक, श्री जाकिर चौहान श्री सुधीर केशरवानी, श्री विकास केसरी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अमिता प्रभाती मरकाम, जनपद सदस्य श्री विजय सिंह, सरपंच श्री शशिनंद कुर्रे, संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, एसडीओ पीडब्लूडी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।