छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश

जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न
मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश
नारायणपुर 10 नवम्बर 2020- कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोरोना टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि त्यौहारी सीजन में दुकानों, बैंक एवं एटीएम में भीड़ देखने को मिल रहा है। ऐसी जगहों पर मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही करने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। राजस्व, नगर पालिका एवं पुलिस विभाग को मिलाकर उड़नदस्ता दल गठित किया गया है। दलों द्वारा किये गए चलानी कार्यवाही से अवगत करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग टीम नियमित रूप से ऐसे सार्वजनिक स्थानो में टेस्टिंग हेतु तैनात रहे। जिला अस्पताल परिसर में बने कोविड केयर सेंटर के मरम्मत की जानकरी ली। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में ठंड बढ़ी है, इसे देखते हुए मरीजो को गर्म पानी उपलब्ध कराई जाये। जिले में जांच के लिए उपलब्ध किट की जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिंह ने ब्लड बैंक में ब्लड स्टॉक की जानकारी  लेते हुए ब्लड डोनेशन कैम्प लगवाने की बात कही। ब्लड डोनर का डाटा बेस तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आम नागरिकों से ब्लड डोनेट करने की भी अपील की है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर श्री गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ के अलावा अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद राम गोटा ने बताया कि वर्तमान में लैब टेक्नीशियनों द्वारा जिले के स्वास्थ्य केंद्रों एवं विभिन्न जगहों पर जाकर जांच किया जा रहा है। जिले में कोविड 19 संक्रमण के संक्रमित मरीजों, स्वस्थ मरीजों, आईसोलेशन के लिये गये सैम्पलों की संख्या, होम क्वांरटीन, प्राप्त रिपोर्ट एवं कोरोना संक्रमण से बचाव तथा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button