BSP प्लांट में बड़ा हादसा, महिला ठेका श्रमिक की मौत, Major accident in BSP plant, woman contract worker dies
भिलाई संयंत्र सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 11:30 बजे के लगभग एसएमएस 2 कास्टर शॉप के पास आर ई डी विभाग की बसंत ब्रदर्स की तीन महिला ठेका श्रमिक लेडल में मसाला भरने का काम कर रही थी। पास ही में एक पोकलेन कार्य कर रहा था। कार्यस्थल के समीप लोहे के बड़े बड़े पाइप खड़ी हुई अवस्था में कर रखे हुए थे। आगे पीछे हो रहे पोकलेन के ड्राइवर का ध्यान पाइप पर नहीं गया और पोकलेन ड्राइवर की गलती के कारण पाइप से टकरा गया। यह भारी पाइप भरभरा कर महिलाओं पर गिर पड़े। जिसके कारण तीनों महिलाओं को चोटे आई। गंभीर अवस्था में श्याम कुंबर साहू 48 साल को मेडिकल पोस्ट उपचार के लिए ले जाया गया जहां श्याम कुमार साहू ने दम तोड़ दिया। मृतक महिला खुर्सीपार की रहने वाली बताई गई है। दूसरी महिला ठेका श्रमिक मीरा बाई 46 साल के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं । जिसे इलाज के लिए सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरोदा निवासी तीसरी घायल महिला रामेश्वरी 52 वर्ष जिसे हल्की चोटें आई हैं। थाना प्रभारी भट्टी भूषण एक्का ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक संयंत्र प्रबंधन की ओर से मेमो प्राप्त नहीं हुआ है