छत्तीसगढ़

नंदिनी सड़क निर्माण का मुद्दा जोर पकड़ने लगा

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल। कांग्रेसियों ने अहिवारा क्षेत्र के सभी मुख्य जगहों में गड्ढे एवं धूल से निजात एवं डामरीकरण शीघ्र करने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

अहिवारा नगर पालिका के क्षेत्र के अंतर्गत बानबरद, तीन बत्ती चौक, पथरिया चौक, नंदनी माइंस चौक अंबेडकर चौक जन्मदिन पार्क चौक इन स्थानों में धूल और गड्ढे अत्यधिक होने के कारण दुर्घटना और धूल उड़ने से बीमारी की सौगात अहिवारा के सभी नागरिकों को दें रहे हैं ।

बता दें अहिवारा नगर पालिका के प्रशासन के द्वारा कभी भी रोड को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है नाही अहिवारा के विभिन्न मुख्य द्वार के चौकों को भी सौंदर्यीकरण नहीं कराया जा रहा है। आखिर जनता के द्वारा चुने गए पार्षद क्यों इस ओर ध्यान नहीं देते यह वही बताएंगे।लेकिन अहिवारा में सिर्फ धूल ही धूल नजर आ रहा है सड़कें गायब हो गई है धूल ही रह गया है। अहिवारा नगर के जनहित की चिंता को लेकर आज संगठन मंत्री के नेतृत्व में सीएमओ राजेश तिवारी जी को ज्ञापन सौंपा एवं 2 दिन का समय दिया गया।

नगरपालिका अहिवारा के सीएमओ राजेश तिवारी ने कहा कि इस समस्या को गंभीरता पूर्वक लेकर तत्काल डामरीकरण एवं चौक चौराहे में धूल उड़ते हैं उसे सौंदर्यीकरण करवाए जाएंगे।

संगठन मंत्री सेंटी दास के नेतृत्व में आज सीएमओ राजेश तिवारी को जनहित एवं नगर की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल निराकरण करने को कहा गया अगर 2 दिन में निराकरण नहीं हो पाता तत्पश्चात कांग्रेस के सभी घटक दलों के द्वारा जन आंदोलन एवं चक्का जाम करने के लिए बाध्य रहेंगे। ज्ञापन सौंपते समय हीरा वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस
अहिवारा,ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल के राम नाविक पाल, पूर्व पार्षद अमित दास, एल्डरमैन अभिषेक गिरी, संगठन मंत्री नगर कांग्रेस कमेटी के सेंटी दास, शेख बसर युवा कांग्रेसी एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button