कुसुम कमल सॉव ने किसानों को चेवबुक व ,ATM दिलाने के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
कुसुम कमल सॉव ने किसानों को चेवबुक व ,ATM दिलाने के लिए कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
जिला सहकारी बैंक जांजगीर के सभी किसानों को ATM व चेकबुक उपलब्ध कराने एवं धान खरीदी हेतु जिले के समस्त किसानों के पंजीयन के लिए कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन।
जांजगीर चांपा:-जिला सहकारी बैंक जाँजगीर के अंतर्गत धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को भुगतान के लिए विगत वर्षों से बैंक के सामने लम्बी लाईन लगानी पड़ती है,जिससे किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है।कोरोना संक्रमण और किसानों की सुविधा को देखते हुए किसानों को ATM और चेकबुक की सुविधा अनिवार्य रूप उपलब्ध कराई जाये,जिससे कि बैंक में भीड़ और कोरोना संक्रमण से बचा जा सके।
जिले के किसानों का धान खरीदी केन्द्रों में डिजिटल साफ्टवेयर के चलते सम्यक पंजीयन नहीं हो पा रहा है,इस संबंध में कुसुम कमल किशोर साव ने अनुरोध किया है कि हल्का पटवारीयों को खरीदी केन्द्र प्रभारियों से समन्वय स्थापित कर किसानों के कृषि रकबा का धान खरीदी हेतु पंजीयन की समुचित व्यवस्था करने के लिए निर्देशित करें ।