खिलेश बंजारे को मिला उत्कृष्ट युवा समाज सेवी सम्मान केबिनेट मंत्री के द्वारा मिला पुरस्कार

खिलेश बंजारे को मिला उत्कृष्ट युवा समाज सेवी सम्मान केबिनेट मंत्री के द्वारा मिला पुरस्कार
कवर्धा-सतनामी समाज द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय युवा सम्मेलन व सम्मान कार्यक्रम डोमा जिला रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में खिलेश बंजारे प्रदेश संयोजक(यूथ)का सम्मान हुआ यह सम्मान उनको उनके उत्कृष्ट कार्य समाज सेवा व खेल,साहित्य तथा कोरोना काल मे उनके विशेष योगदान 5000 से अधिक मास्क वितरण,चवाल,दाल सब्जी कपड़ा वितरण तथा ब्लड डोनेशन, व अनेक गरीब वंचित लोगो को आर्थिक सहायता किये तथा प्रदेश भर में उनके द्वारा यह कार्य किया
गया.उनके यह किये गए प्रयास से सतनामी समाज सराहना करते हुए उनको यह सम्मान दिया गया.इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के हजारों कार्यकर्ता व समाज सेवक संत महात्मा राज महंत,भंडारी सभी जिलों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहें कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में समाज के गुरु व केबिनेट मंत्री रुद्र कुमार जी व सत्यनारायण शर्मा पूर्व मंत्री व विधायक रायपुर ग्रामीण तथा प्रदेश संयोजक विजय बघेल के द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ.सम्मान प्राप्त होने पर गुरु रुद्र कुमार,विजय बघेल,हेमन्त सांग प्रदेश अध्यक्ष,दीपक मिरी प्रदेश अध्यक्ष,सुशील जोशी महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष,पार्वती कुर्रे,सुनील जांगड़े,जिला अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी,संरक्षक विजय घृतलहरे,लक्ष्मण भट्ट,मनोज बंजारे,व समाज के सभी वरिष्ठ जनो ने शुभकामनाएं दी।
सतनामी समाज जिला कबीरधाम छ. ग.