त्योहारी भीड़ में सड़क पर वाहन खड़ा किया तो होगी कार्यवाही, Action will be taken if vehicle is parked on the road in festive crowd

भिलाई । बाजारों में उमडऩे वाली त्योहारी भीड़ को देखते हुण् दीपावली के लिए ट्राफिक पुलिस ने पार्किंग की व्यवस्था की है और लोगों को हिदायत दी है कि यदि लोग निर्धारित जगह से अलग वाहनों की बेतरतीब पार्किंग करेंगे तो कार्यवाही होगीऔर जुर्माना भी लगाया जायेगा। इसके लिए ट्राफिक पुलिस मंगलवार 10 नवंबर से 15 नवंबर तक भिलाई-दुर्ग के सभी प्रमुख बाजारों के आसपास चालाीन अभियान चलायेगी। उल्लेखनीय है कि दीपावली पर बाजारों में अन्य दिन व त्योहार के मुकाबले बेतहाशा भीड़ उमड़ती है। इस दौरान चार पहिया व दुपहिया वाहन लेकर बाजार में प्रवेश करने वालों के चलते अव्यवस्था बनती है। वहीं सड़क पर वाहन खड़े किए जाने से लोगों को जाम का सामना करने के साथ ही दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है। ऐसी स्थिति न बने इसके लिए हाल ही में एसपी दुर्ग प्रशांत ठाकुर ने एएसपी शहर रोहित झा और डीएसपी ट्रेफिक गुरजीत सिंह के साथ बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यापारियों तथा ग्राहकों के लिए 10 से 15 नवंबर तक वाहन पार्किंग के लिए बाजारों के नजदीक अलग स्थान चिन्हित कर लिया गया है। यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि अभी फोरलेन में पावर हाउस के जवाहर मार्केट और सुपेला में चंद्रा मौर्या व घड़ी चौक के बीच का मार्केट एरिया फ्लाई ओव्हर निर्माण कार्य चलने से अस्त व्यस्त सा है। दीपावली के चलते इस क्षेत्र के दुकानों में भीड़ बढऩे से अनेक ग्राहक सड़क पर ही वाहन खड़ा कर खरीददारी करने में लगे हए हैं। जबकि पावर हाउस और सुपेला मार्केट क्षेत्र में फोरलेन सड़क की चौड़ाई चल रहे निर्माण कार्य के चलते सिमटकर संकरी हो गई है। ऐसी सड़क के किनारे वाहनों की बेतरतीब पार्किंग पल-पल दुर्घटना को आमंत्रण देे रही है। लेकिन कल 10 नवंबर से सड़क पर वाहन खड़ा कर खरीददारी के लिए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ट्रेफिक पुलिस के जवान ऐसे वाहनों पर चालान की प्रति चश्पा कर सबक सिखाने तैयार हो चुके हैं।
प्रमुख बाजारों में ऐसी रहेगी वाहन पार्किंग व्यवस्था
भिलाई के पावर हाउस स्थित जवाहर मार्केट व सर्कुलर मार्केट के लिए छावनी थाना के पास दुर्गा मैदान में दीपावली तक अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था बनाई गई है। इसके अलावा पुराना रोजगार दफ्तर के पास भी वाहन पाार्किंग की सुविधा रहेगी। भिलाई-3 बाजार के व्यापारी और ग्राहक अपनी वाहनों को मिनी स्टेडियम में खड़ी करेंगे। बाजार के अंदर किसी भी हाल में चार पहिया वाहन को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। चरोदा में काली मंदिर के सामने तथा हनुमान मंदिर के बाजू मैदान में पार्किंग व्यवस्था रहेगी। सिविक सेंटर मार्केट के लिए कला मंदिर के सामने पार्किंग की जगह चिन्हित की गई है। वहीं दुर्ग शहर के इंदिरा मार्केट के लिए मोती काम्पलेक्स के पीछे महात्मा गांधी स्कूल के मैदान में व्यापारियों तथा खरीददारों के लिए टीबी हास्पिटल के सामने, पशु चिकित्सालय के सामने और पुलिस लाइन मैदान में वाहन पार्किंग की सुविधा रहेगी।