दुर्ग नगर निगम का बजट बहुमत से हुआ पारित, Durg Municipal Corporation budget passed by majority
दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने कार्यकाल का आज पहला बजट पेश किया जिसे सभी ने बहुमत से पारित कर दिया। बजट के लिए आयोजित आज निगम सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम दुर्ग की वर्ष 2020-21 बजट अंगीकार करने प्रस्तुत किया गया। बैठक में एमआईसी प्रभारीगणों के अलावा नेताप्रतिपक्ष एवं समस्त 60 वार्ड के पार्षदगण, आमंत्रित जनप्रतिनिधि गण एवं पत्रकार बंधुओं एवं नागरिकगण उपस्थित थे । सामान्य सभा की बैठक में बजट प्रस्तुत करते हुये महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा पूर्ववर्ती शहरी सरकार के समय 146 करोड़ की महती अमृत मिशन योजना की शुरुआत 2018 में की गई थी जो अप्रैल 2020 में समाप्त हो जाना था। परन्तु पूर्ववर्ती शहरी सरकार की निष्क्रीयता से मात्र 30 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ था। जबकि 146 करोड़ के विरुद्ध 62 करोड का भुगतान किया जा चुका था । हमारी सरकार ने इसके लिए विस्तृत योजना तैयारी कर कार्य की शुरुआत की। परिणाम आज सबके सामने है। अब तक 73 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा पीएलसी एवं स्काडा की मशीन फिल्टर प्लांट में लगना शुरु हो गया है। 21500 के विरुद्ध बचे हुये लगभग 24000 घरों में नल कनेक्शन देने का कार्य अतिशीघ्र पूरा किया जाएगा । उन्होनें कहा शहर की बरसों पुरानी मांग ठगडाबांध सौदर्यीकरण कार्य के लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया गया है। इसके लिए 276 परिवारों को कच्चे की जगह पक्का आवास दिया जा चुका है। इस स्थान पर लगभग 50 एकड जल क्षेत्र में सुंदर आयलेण्ड, चारों ओर पार्किंग, फूटपाथ, सायकिलिंग ट्रेक, कम्युनिटी हाल तथा पर्यटन के लिए बोटिंग का प्रावधान किया गया है। महापौर ने बताया हमारी सरकार आने के बाद हमने शहर की सफाई व्यवस्था की ओर पुन: ध्यान आकृष्ट किया। शहर के मुख्य मार्ग एवं हृदय स्थल रेल्वे स्टेशन के सामने जहॉ नुक्कड़ बनाकर कर सड़क किनारे-किनारे कचरा फेका जाता था उसे बंद कराया वहॉ सौंदर्यीकरण किया गया । शहर के अन्य स्थानों पर भी सौंदर्यीकरण का प्रयास किया जा रहा है इसमें दादा-दादी-नाना-नानी पार्क से केलाबाडी चौक तक सौंदर्यीकरण किया जावयगा। हमारे द्वारा फ्लावर स्ट्रीट का कार्य माननीय विधायक निधि, संधारण मद, निगम मद से कराया जा रहा है जो अंतिम चरण में है। जल्द ही जनता को सौगात के रुप में लोकार्पित करेगें। महापौर ने बताया शहर में हमेशा स्वीमिंग पुल की आवश्यकता को महसूस किया जाता रहा है। इस आवश्यकता को पूरा करने पूर्ववर्ती शहरी सरकार ने कभी भी ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया । हमारी सरकार आते ही हमने विधायक अरुण वोरा के प्रयास से शासन को 5 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है जिसे सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। इस प्रकार शहर को अंतराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पुल की सौगात जल्द ही शहर को मिलेगी। इसी प्रकार विकास को गति प्रदान करने विशेष रुप से गंजपारा चौक से शिवनाथ नदी मुक्तिधाम मार्ग का चैाड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराया जाना प्रस्तावित है। जिसमें 433.66 लाख अनुमानित व्यय की संभावना है। शहर के मध्य स्थित गौरव पथ मार्ग जो वर्तमान में जर्जर स्थिति में पहुॅच गया है तथा पाथवे में पैदल चला नहीं जा सकता का भी चै?ीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य प्रस्तावित है। जिसमें 736.89 लाख व्यय अनुमानित है। इसके साथ ही पटरीपार वार्ड एवं बोरसी पोटिया क्षेत्र में वर्षा ऋतु के समय जलभराव के निदान एवं निस्तारी पानी के निकासी हेतु नाला-नाली निर्माण प्रस्तावित है। इस प्रकार कुल 1836.56 लाख की कार्य योजना तैयार किया जाकर इसकी राशि 14 वें वित्त आयोग से एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के निकाय में उपलब्ध राशि से कार्य संपादन कराये जाने हैं । उन्होनें बताया बजट में दुर्ग शहर के तालाबों को गंदा पानी से बचाव की योजना बनायी गयी है। इसके लिए हमने लुचकी तालाब के पानी को साफ करने प्रयोग के तौर पर उपयोग किया है एक माह में जैविक बैक्टीरिया तालाब में डाला जा रहा है और प्रति सप्ताह पानी के पी एच की जांच लैब में करवा रहे हैं इसका सुखद परिणाम प्राप्त हुआ है शहर के अन्य सभी तालाबों में लोगों को निस्तारी के लिए साफ पानी उपलब्ध कराने कार्य की शुरुआत की जाएगी। उन्होनें कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने प्रदेश में महिलाओं एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडावर्ग की उत्थान हेतु गोधन योजना प्रारंभ की है अब तक तीन अलग-अलग केन्द्रों में 450 टन से अधिक गोबर खरीदा जा चुका है। जिसमें 9.00 लाख से अधिक का भुगतान पशुपालन भाईयों को किया जा चुका है। 150 टन गोबर वार्मी खाद बनाने का कार्य किया चुका है। आज की मांग जैविक खेती को बढावा दिया जा सकेगा। मुख्मंत्री की मंशा अनुरुप इस योजना से एक ओर पशु पालको की आय में वृद्धिहो रही हैं । दूसरी ओर महिला समूह भी खाद, गोबर से दीये लक?ी आदि बनाकर स्वावलंबी हो रही है। महापौर ने बताया निगम के वर्ष 2020-21 के बजट में इस बार हमने सीमेंट सड़क निर्माण के लिए 27.50 करोड, डब्ल्यूबीएम सडक निर्माण 10.00 करोड, नाली निर्माण 20.00 करोड, फर्शीकरण व पुलियानिर्माण 20 करोड, चबूतरा निर्माण/मरम्मत कार्य 6.00 करोड, सार्वजनिक मूत्रालय शौचालय निर्माण व मरम्मत कार्य 1.00 करोड, चैराहों का विकास व सौदर्यीकरण कार्य 1.00 करोड, आपदा प्रबंध में 15.00 लाखरु0, विभिन्न मरम्मत संधारण कार्य में 4.00 करोड, सेन्ट्रल आफिस संधारण पर 20.00 लाख, दुकान/सब्जी मंडी निर्माण पर 5.00 करोड, अधूरा काम्पलेक्य पूर्ण करने 1.00 करोड, जलगृह शांपिंग काम्पलेक्स निर्माण 2.00 करोड, मुख्समत्री पालिका बाजार 10.00 करोड, बस स्टैण्ड दुकानों के ऊपर प्रथम तल निमा्रण 25.00 करोड, महात्मा गांधी मार्केट अग्रेसन चैाक का पुन: निर्माण में 1.00करोड, लाल बहादुर शस्त्री पाठशाला गंजपारा शापिंग काम्पलेक्स निर्माण 2.50 करोड, मुक्तिधाम/मुस्लिम कब्रिस्तान/ईसाई कब्रिस्तान निर्माण व संधारण कार्य 5.00 करोड, शिवनाथ नदी एवं रायपुर नाका मुक्तिधाम पर 2.00 करोड, सरोवर धरोवर योजना 10.00 करोड, मांगलिक परिसर निर्माण 3.00 करोड, हाट बाजार योजना 50.00 लाख, आवास एवं झुग्गी बस्तियों का विकास 1.00 करोड, पुलगांव नाला डायर्वट कार्य 3.00 करोड, पोटिया नाला 25.00 लाख, सिवरेज लाईन निर्माण 25.00 लाख, मार्केट भवन 1.00 करोड, हास्पीटल भवन 1.00 करोड, बायोगैस प्लांट निर्माण 50.00 लाख, स्केटिंग ग्राउण्ड निमा्रण 50.00 लाख, निगम का सभागार निर्माण 1.00 करोड, विधायक निधि, महापौर निधि सहित निगम कार्यालय में आने वाले नागरिकों करादाताओं के लिए शेड निर्माण 20.00 लाख, कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास निर्माण 3.00 करोड, मल्टीलेबल पार्किंग काय्र 15.00 करोड, मूर्ति विसर्जन हेतु कुण्ड निर्माण 1.00 करोड, स्कूल बस स्टाप की स्थापना 20.00 लाख, कालोनियों में स्थानीय दुकान निर्माण 2.00 करोड, नालों के गंदे पानी का पुन: उपयोग हेतु योजना 1.00 करोड, सडक निर्माण हेतु भूमि का अधिग्रहण शासन से राशि की मांग 10.00 करोड, सभी वार्डो में दिशा सूचक बोर्ड 50.00 लाख, राष्ट्रीयध्वज प्लेटफार्म के लि 15.00 लाख प्रावधानित किया गया है। उन्होनें कहा इस प्रकार से दुर्ग शहर के सभी सर्वहारा वर्ग को ध्यान में रखते हुये शहर की चहुॅमुखी विकास ओर निर्माण का बजट हमारी शहरी सरकार शासन को बजट के रुप में शासन को स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया गया है। जिसकी पुष्टि हेतु आज निगम सामान्य सभा की बैठक में पेश किया है। बजट बैठक में महापौर के द्वारा प्रस्तुत बजट के अंतर्गत नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा, पार्षद मदन जैन, सुश्री नीता जैन, शिवेन्द्र परिहार, नरेन्द्र चंदेल, अरुण सिंह सहित अन्य पार्षदों ने अपने विचार व्यक्त कर बजट में हुई त्रुटियों पर इंगित कराये। इस प्रकार से अपरान्ह 12बजे से प्रारंभ निगम सामान्य सभा की बैठक में बजट पर चर्चा उपरान्त विपक्ष द्वारा बहिर्गमन किये जाने के बाद बजट को बहुमत से पारित किया गया।