खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आईजा जर्नंलिस्ट एसोसिएशन ने नेत्रहीन बच्चों का किया उत्साहवर्धन, Aija Journalist Association encouraged blind children

दुर्ग। बच्चों की दिल को छू लेने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति अत्यधिक रोमांचकारी रही, किसी बच्चे ने मां सरस्वती की स्तुति की तो किसी बच्चे ने गीत और गजल सुना कर उपस्थित जन समुदाय का मन मोह लिय। आईजा परिवार के सदस्यों ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज करते हुए उनका भरपूर उत्साह वर्धन किया । आईजा के राज्य अध्यक्ष प्रदीप पगारिया ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की कि बच्चे हर मार्ग पर आगे बढ़े और विद्यालय का नाम रोशन करें। आइजा की सक्रिय सदस्य सरिता श्री श्री माल ने बच्चों के साथ अंताक्षरी कार्यक्रम का शानदार संयोजन किया जिसमें  बच्चो एवं  आईजा परिवार के सदस्यों ने  बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों को उपहार स्वरूप स्कूल बैग एवं मिठाइयों के पैकेट प्रदान किए तथा नयनदीप विद्या मंदिर को 10 कुर्सियों का सेट भेंट स्वरूप दिया गया आईजा छत्तीसगढ़ के सभी सदस्यों ने भरपूर आनंद लिया ऑल इंडिया जैन जनरलिस्ट एसोसिएशन की गतिविधियों एवं उद्देश्य की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रचारक नवीन संचेती ने बताया छत्तीसगढ़ सहित मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात पंजाब हरियाणा राजस्थान मैं इसकी शाखा प्रारंभ हो चुकी है और सक्रियता से भगवान महावीर के धर्म सिद्धांत का प्रचार प्रसार कर रही है  इस आयोजन में प्रदीप पगारिया मनोज बोथरा, प्रमिला बरलोटा ,सरिता श्री श्री माल ,मोनिका सुराणा, शीतल बोथरा, एवं नवीन संचेती विशेष रुप से इस आयोजन के सहभागी बने, रोटरी चैरिटेबल ट्रस्ट के ज्ञानचंद जैन एवं आर टी रामचंद्र ने नयनदीप विद्या मंदिर की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए सारगर्भित  जानकारी दी

Related Articles

Back to top button