छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला स्तरीय बैठक में पत्रकार अधिमान्यता पर हुई परिचर्चा।
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला स्तरीय बैठक में पत्रकार अधिमान्यता पर हुई परिचर्चा
दंतेवाड़ा/किरंदुल। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार का जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष आजाद सक्सेना के अध्यक्षता में रविवार को दंतेवाड़ा में सम्पन्न हुआ।बैठक के दौरान पत्रकार अधिमान्यता को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में संगठन को मजबूती देने जिला संरक्षक अभिषेक भदौरिया वेद प्रकाश संगम संभागीय सचिव प्रदीप गौतम महासचिव जितेंद्र चौधरी ने अपने विचार रखे।मुख्य रूप से पत्रकारिता के गिरते स्तर, समस्याओं का शासन स्तर पर समाधान,व अन्य समस्या पर चर्चा हुई। उपस्थित पत्रकारों को निष्पक्षता के साथ, संगठित व निडर होकर कार्य करने को प्रेरित किया गया।इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष की घोषणा की गई जिसमें गीदम ब्लॉक की जिम्मेदारी ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में कवि सिन्हा को दी गई। मंच संचालन जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र सक्सेना ने की।बैठक में जिले से बढ़े संख्या में पत्रकार जुटे।