छत्तीसगढ़

विधायक पंडरिया सामाजिक दौरे के साथ कुम्ही से कापा सड़क की जानकारी ली

।। विधायक पंडरिया सामाजिक दौरे के साथ कुम्ही से कापा सड़क की जानकारी ली ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर विगत दिनों सामाजिक दौरे में रही जहां पर वे विधायक कार्यालय कवर्धा से पिपरिया नवागांव में ईश्वर शरण वैष्णव के बड़े भाई के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुई एवं दिवंगत आत्मा के सद्गति के लिए समाज जनों के बीच ईश्वर से प्रार्थना की तत्पश्चात विकास खंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम कुम्ही में धान खरीदी केंद्र प्रभारी भरत चंद्रवंशी के नातिन के छठी कार्यक्रम एवं गृह प्रवेश में सम्मिलित होकर जन भावनाओं का सम्मान करते हुए अपने क्षेत्र में सामाजिक दौरा का एक सोपान पूर्ण किया ।
यहां पर मीडिया से पूछे जाने पर बताई कि कुम्ही से कोयलारी कापा रोड कुम्ही, छीतापार, बैलमुड़ा, बोरतरा, धोंघट्टि आदि ग्रामों के लिए रीढ़ की हड्डी साबित हो रही है। इस रोड का पहले एक बार स्वीकृति हो चुका था। लेकिन बीच में किसान भाइयों के कुछ लगानी जमीन आ जाने से यह कार्य बाधित रहा है, अब क्योंकि हमारी सरकार में वे ही किसान भाई अपने लगानी जमीन को रोड जैसे कार्य के लिए जनहित में देने के लिए तैयार है इसलिए यह कार्य शीघ्रता शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा एवं संबंधित ग्रामों को यातायात करने में सुविधा मिलेगी साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष 1 दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ होने वाली है, जिसमें हमारी सरकार विगत वर्ष की भांति ही किसान के समस्त सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समर्थन मूल्य में धान खरीदी करेगी । साथ ही ग्राम कुमही में श्रीमती उर्वशी चंद्रवंशी के घर जाकर गरीब परिवार के लिए आवश्यक सुविधा देने के लिए ग्रामपंचायत कुम्हि को निर्देश देकर 5000 नकद दिया। उनके साथ जितेंद्र चंद्राकर, अजय चंद्राकर, दीपक चंद्राकर, हरेंद्र चंद्राकर, अर्जुन चंद्रवंशी, गामा चंद्रवंशी, शत्रुघ्न चंद्रवंशी, प्रमोद चंद्रवंशी, अजीत चंद्रवंशी, धनीराम चंद्रवंशी, महेश साहू एवं देवराज सिह ठाकुर इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।।

Related Articles

Back to top button