छत्तीसगढ़

बेमेतरा:मिशन” विभूति” के सफल क्रियान्वयन के लिए वत्सला ने जिले के सभी न्यूज़ मीडिया को सहयोग के लिए अनुरोध

बेमेतरा:मिलेनियम2020 कि अपार सफलता के बाद ,वत्सला फाउंडेशन मिशन” विभूति” का सोशल प्लेटफार्म पे आगाज करने जा रही है ।

स्वावलम्बन हर बालिका और स्त्री में स्वाभिमान पैदा करता है , और स्वाभिमान उन्हें चेतना से संपन्न करता है। यही चेतना ,उनकी सामर्थ्य का निर्माण करती है । स्त्री सशक्तीकरण के लिए जरूरी है व्यक्तित्व का विकाश आर्थिक स्वावलम्बन और , स्वाभिमान ,इसी सोच के साथ छत्तीसगढ़ राज्य के 14 वर्ष से ऊर्ध्व सभी छात्र , छात्राएंऔर महिलाओं के लिए वत्सला फाउंडेशन ऑनलाइन वोकेशनल क्लासेस आरंभ करने जा रहे हैं ,जिस पर मेहंदी, कुकिंग, अन्य शिल्पा कलाओं के साथ साथ बेसिक कंप्यूटर,ग्राफ़िक डिजाइनिंग ,टेक्सटाइल डिजाइनकी सरल विस्तृत प्रशिक्षण सप्ताह में 2 दिन दी जाएगी ताकि वे सब अपने पढ़ाई, और गृहस्थी और अन्य कार्य के साथ साथ एडिशनल स्किल का ज्ञान घर बैठे ले सकें ।

इसी परिपेक्ष्य में मिशन ” विभूति” सोशल क्लास जॉइनिंग के लिए वत्सला ने सभी मीडिया बन्धुओं की सहयोग से आज दो लिंक जारी किये (केवल महिलाओं और बालिकाओ के लिए) जिसके द्वारा सभी इच्छुक प्रतिभागी निशुल्क स्किल प्रशिक्षण ग्रुप में एंटर और रजिस्टर हो पाएंगे ।

इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने जिले के सभी न्यूज़ मिडिया , जिला प्रशासन से पूर्ण सहयोग और सहभागिता की अपेक्षा प्रकट किया ,जिससे कि राज्य के अधिकतम अभ्यार्थी इस निःशुल्क प्रशिक्षण का लाभ लेकर समुचित क्षेत्र पारंगत हो ,अपने व्यक्तित्व को स्वावलंबन की ओर अग्रसर कर , इस सोच को एक सकारात्मक उड़ान देंगे

==

संजु जैन

सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button