खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गुरुद्वारा पहुंचे महापौर देवेंद्र ने वाहेगुरु के सामने टेका मत्था,फिर किए श्रम दान

भिलाई। भिलाई नगर विधायक व महापौर देवेंद्र यादव आज नेहरू नगर गुरुद्वारा पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारा में मत्था टेका और हाथ जोड़ कर प्रार्थना किए श्री गुरु गोविंद सिंह जी को प्रणाम कर भिलाई वासियों के हित और विकास की प्रार्थना की साथ ही कोरोनावायरस जैसे संक्रमण से भी भिलाई के लोगों को बचाने और इस महामारी से बचने के लिए सब को हिम्मत प्रदान करने की कामना की। इसके बाद गुरुद्वारा समिति के साथ महापौर  देवेंद्र यादव ने गुरुद्वारा में श्रमदान कर सेवा की। गुरुद्वारा की साफ सफाई में सहयोग किया। गौरतलब है कि नेहरू नगर भेलवा तालाब के देखरेख व संरक्षण की जिम्मेदारी गुरुद्वारा समिति को दी गई है इसी के साथ ही तलाब की साफ-सफाई व अन्य जिम्मेदारी समिति की है इसी कड़ी के साथ ही गुरुद्वारा समिति द्वारा आज सुबह श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां श्रम दान करने महापौर व भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव पहुंचे और गुरुद्वारा समिति के साथ मिलकर श्रमदान किया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने भी अपना रामहम योगदान निभाया।

Related Articles

Back to top button