छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोदी की नीतियो से भारत का दुनिया मे बज रहा है डंका- रमेश बैस

दुर्ग। यहॉ के दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष मे चुनाव प्रचार करने पार्टी के तमाम स्टार प्रचारक यहॉ पहुॅच रहे है। इसी कड़ी मे रायपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ सांसद रमेश बैस ने यहॉ पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में धुऑ धार चुनाव प्रचार किया। श्री बैस ने बैठक मे बोलते हुए कहा कि श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने से भारत की नई तरक्की की शुरुआत हुई है। देश मे प्रत्येक क्षेत्र मे ऐसी नीतिया बनी है कि भारत की शान हर जगह बढ़ी है और पूरी दुनिया मे भारत का डंका बज रहा है।

वरिष्ठ  सांसद श्री बैस ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र मे दुर्ग शहर,दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न स्थानो पर कार्यकर्ताओ की बैठके लेकर उन्हे रिचार्ज किया। उन्होने लोंगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुनिया के सारे देशों को अब महसूस हो गया है कि भारत अब कोई पिछड़ा हुआ देश नही है। व्यापार,उघोग धंधे, शिक्षा,  प्रत्येक क्षेत्र मे भारत की प्रगति हुई है। देश में आतंकवाद का खात्मा हो रहा है और नुकसान पहुचाने की नियत रखने वाले किसी भी तत्व की भारत की ओर ऑख उठाकर देखने की हिम्मत नही है।

इन बैठको मे जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, विष्णु पाठक,रंगबहादुर सिंह,रविन्द्र भगत,अजीत चैधरी,अमृत देवांगन,मोंगरा देशमुख,सोनू राम सिंह,पुरेन्द्र साहू सहित सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button