छत्तीसगढ़

बड़ी खबर चिल्फ़ीघाटी: बोक्करखार। मतदान की पुनः गणना के बाद छीन गया सरपंच की कुर्सी,पंचायतवाशी में नाराजगी



कवर्धा। बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बोक्कर खार में 3 फरवरी को सरपंच चुनाव हुआ था जिसमें अमित यादव ने विपक्ष प्रेम सिंह नायक को 1 वोट से पराजित कर जीत हासिल कि थी जिस पर उन्हें प्रमाण पत्र भी मिल चुके थे गांव की जनता व कार्यकर्ता इस जीत को लेकर बहुत खुश थे
चुनाव कराने आए अधिकारी कर्मचारियों एवं दोनों पक्ष के एजेंट के सामने तीन बार मतदान की गणना होने के पश्चात परिणाम सामने आया बावजूद हारे प्रत्याशी

प्रेम सिंह नायक मतदान के परिणा से असंतुष्टि थे जिसकी पुनः गणना की मांग किया था। परंतु Corona काल की विकट परिस्थिति को देखते हुए पुनः गणना को रोक दिया था।

पूरे 8 माह के बाद पुन: गणना की परिणाम 06 /11/2020 को सामने I आई जिसमें पासा पलट गया जीते प्रत्याशी अमित यादव को 5 वोट से पराजित बताते हुए प्रेम सिंह नायक को जीत हासिल मिला .आखिर क्या है पूरा मांजरा अधिकारी और एजेंटों के सामने तीन तीन बार गिनती किया हुआ मतदान कैसे पलट गया कहां हुआ होगा चुक .या फिर मामला कुछ और है .लोगों की मन में शंका हो रही है जिस पर ग्रामीण व कार्यकर्ता नाराज होकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे है और अपना सरपंच मान चुके अमित यादव की जिंदाबाद के नारे बुलाते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं

क्या उन्हें सरपंच की प्रमाण पत्र भी मिल चुके थे

क्या मतदान मतदान की गणना दो से तीन बार हुआ था

क्या एजेंट और अधिकारियों के सामने हुआ मतदान की गणना 5 वोट कैसे चुप हो गई

Related Articles

Back to top button