भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य सचिव का कोंडागांव में स्वागत, राजेश अध्यक्ष व बंगाराम आयुक्त मनोनीत
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG_20201107_222133.jpg)
कोंडागांव । छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राज्य सचिव कैलाश सोनी का बस्तर प्रवास के दौरान विश्राम गृह कोण्डागांव में जिला संगठन आयुक्त कोण्डागांव भीषम साहू के मार्गदर्शन में स्काउटर एवं गाइडर कोण्डागांव इकाई के द्वारा स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कोण्डागांव के जिला संघ अध्यक्ष राजेश नेताम एवं जिला मुख्य आयुक्त बंगाराम सोडी, जिला संगठन आयुक्त कांकेर वाजिद खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे, उनका जिला इकाई कोंडागांव के द्वारा स्वागत किया गया । राज्य मुख्य आयुक्त ने नये जिला संघ अध्यक्ष एवं जिला मुख्य आयुक्त का अभिवादन करते हुए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कोण्डागांव में सेवा भाव से कार्य करने की जिम्मेदारी के साथ नियुक्ति पत्र प्रदान की। राज्य मुख्य आयुक्त कैलाश सोनी में बताया कि विश्व में लगभग 216 देशों में स्काउट एवं गाइड के विभिन्न इकाइयाँ कार्य कर रही है। भारतवर्ष में 7 नवंबर 2020 को भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स अपना 70 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है । कोविड-19 के कारण इस वर्ष स्थापना दिवस संध्या 04 से 05 बजे यूट्यूब ऑनलाईन के माध्यम से विविध कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। कोण्डागांव जिला में राज्यपाल पुरस्कार के लिए बच्चों के बढ़ते संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव ने कोण्डागांव जिले में कोरोना संक्रमण काल के समाप्ति पश्चात बेसिक और एडवांस प्रशिक्षण शिविर आयोजित कराने का आश्वासन दिया ताकि अधिक से अधिक शिक्षकों को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स में जोड़ा जा सके।
जिला संघ के अध्यक्ष राजेश नेताम, जिला मुख्य आयुक्त बंगाराम सोढ़ी ने भारत स्काउट गाइड के नई टीम में जुड़कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नई टीम नई ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए बच्चों को आगे बढ़ाने पर बल दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्यामलाल कोर्राम, जिला प्रशिक्षण गाइड नीलम श्रीवास्तव, स्काउटर ऋषिदेव सिंह, रोवर लीडर चमनलाल सोरी, किशोर पटेल, गाइडर शशि कला, रेंजर लीडर हरमीत मैम आदि उपस्थित रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/83907
http://sabkasandesh.com/archives/83486
http://sabkasandesh.com/archives/83055