छत्तीसगढ़

ग्राम मक्के में हुआ युवा मंडल विकास सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न

ग्राम मक्के में हुआ युवा मंडल विकास सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न

नेहरू युवा केंद्र के बारे में दिया गया युवाओं को जानकारी
कुण्डा न्यूज
नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल नेतृत्व में विकासखंड कवर्धा एवं विकास खंड पंडरिया के नवगठित युवा मंडल व युवती मंडल का ग्राम मक्के में युवा मंडल विकास सम्मेलन का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सौरभ कुमार निषाद जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र कवर्धा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेम प्रकाश पांडे सचिव ग्राम पंचायत मक्के संतोष साहू अशोक साहू उपस्थित रहे । युवा और युवतियों को संबोधित करते हुए।सौरभ कुमार निषाद सर ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा नेहरू युवा केंद्र युवा व युवतियों को व्यक्तित्व निर्माण के लिए कार्य करता है। युवाओं को सशक्त व जागरूक करने का कार्य करता है। जिससे युवा आधुनिक भारत के जिम्मेदार व्यक्ति बन सके और अपने गांव और घर मे ऐसा सकारात्मक कार्य करें ।जिससे स्वयं का विकास हो और दूसरों को भी विकास के प्रेरित करें नेहरू युवा केंद्र हर क्षेत्र पर युवाओं का मार्गदर्शन करता है ताकि युवा सही दिशा और दशा में आगे बढ़ सके प्रतिवर्ष नेहरू युवा केंद्र विकासखंड स्तरीय खेलकूद जिला स्तरीय खेलकूद जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम विकासखंड युवा सम्मेलन जिला युवा सम्मेलन स्वच्छता अभियान वृक्षारोपण रक्तदान शिविर जागरूकता अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फिट इंडिया के अंतर्गत तरह तरह के खेल कूद प्रतियोगिता राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 26 जनवरी एवं महापुरुषों के जयंती मनाना जनकल्याणकारी वह समाज सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के द्वारा किया जाता है जिससे युवा मंडल वायुमंडल के सहयोग वह माध्यम से यह आयोजन कराया जाता है युवती मंडल व युवा मंडल लगातार सेवा भाव से कार्य करते हैं जो सबसे श्रेष्ठ कार्य करते हैं ऐसे युवा मंडल को जिसका छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पंजीयन हुआ रहता है वह खाता खुला रहता है ऐसे यूथ क्लब को जिला स्तर में 2,5000 का वार्ड दिया जाता है तथा युवाओं को सक्षम बनाने के लिए ट्रेनिंग का भी आयोजन किया जाता है कौशल विकास उन्नयन के तहत सिलाई प्रशिक्षण कंप्यूटर प्रशिक्षण का भी आयोजन किया जाता है इस तरह से नेहरू युवा केंद्र 15 से 29 वर्ष के युवाओं के लिए कार्य करता है आप सभी नवगठित युवा मंडल युवती मंडल राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के माध्यम से अपने गांव के लिए और अपने लिए लगातार कार्य करें । और सही दिशा में कार्य करने के लिए युवा व युवतियों को प्रेरित किया कार्यक्रम का सफल संचालन पुरुषोत्तम निर्मलकर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ब्लॉक पंडरिया ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक लोकेश देवांगन, ओंकार सिंह राजपूत, नगेन्द्र मोहले, कीर्ति साहू। पूर्व एनवाईवी महेश निर्मलकर, गिरधर लहरें युवा मंडल अध्यक्ष लैनदास मोहले, कोमल सुमन वह युवा मंडल के युवती मंडल के सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

http://sabkasandesh.com/archives/83907

Related Articles

Back to top button