
कोंडागांव। जिला मुख्यालय कोण्डागांव नगर में शनिवार को अमोख ठाकुर का जन्मदिन मनाने चारगांव स्टॉप डैम के समीप गए कुल 8 दोस्तों में से, डैम के पानी में नहाने के लिए उतरे 3 लड़कों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। उक्त मामले में तीन में से 2 का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है तथा एक युवक के शव को रेस्क्यू टीम के द्वारा खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
कोंडागांव के महज 5 किलोमीटर की दूरी पर कोपाबेड़ा के समीप से गुजरने वाली नारंगी नदी पर बने चारगांव स्टॉप डेम के किनारे जन्मदिन का जश्न मनाने गये लड़के पानी में नहाने के लिए उतरे, जिनमें 3 युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। उनमें अमोख ठाकुर 15 वर्ष, वत्सल सेन 16 वर्ष और कामरान अंसारी 16 वर्ष शामिल हैं। तीनो ही लड़के कोंडागांव नगर के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक़ रखते हैं। इनमें से अमोख और कामरान अंसारी का शव बरामद कर लिया गया है एवं वत्सल सेन का शव समाचार लिखे जाने तक बरामद नहीं हो पाया था। जिसकी लगातार रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश की जा रही है। रात हो जाने की वजह से शव को नदी के पानी में खोजने में काफी दिक्कत आ रही है।