छत्तीसगढ़
ब्रेकिंग– टाटीबंध चौक में एक पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत,Breaking – painful death in road accident of a policeman in Tatibandh Chowk
रायपुर–: टाटीबंध चौक के पास ट्रक के चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गयी। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मी रामचंद्र साहू बाइक पर सवार थे। हादसे के बाद घायल अवस्था में एम्स ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने इसकी पुष्टि की है वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। अब पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया, और आमानाका थाना प्रभारी भरत बरेठ का कहना है। बाइक में सवार कांस्टेबल रामचंद्र साहू दुर्ग की तरफ से आ रहे थे ट्रक भी उसी तरफ से आ रहा था। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। जिससे राम चंद साहू को गंभीर चोट आने से उन्हें तत्काल एम्स ले जाया गया । जहां उनकी मौत हो गई, मृतक रामचंद्र साहू के जेब में आई कार्ड मिला, जिसके मुताबिक वे दुर्ग जिले में आरक्षक के पद पर पदस्थ थे।