खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना से बचाव के लिए डीईओं कार्यालय मे हुआ वेबीनार, Webinar held in DEO office for rescue from Corona

दुर्ग। जिला शिक्षा कार्यालय दुर्ग से कोविड-19 से सुरक्षा हेतु अपेक्षित  व्यवहार परिवर्तन विषय पर वेबीनार के माध्यम से एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता के रूप में दुर्ग जिले में होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम की मेडिकल प्रभारी डॉ. रश्मि भुरे विशेष पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ. रश्मि बुरे ने बताया कि ठंड के दिनों में अपनी सेहत का खास ख्याल रखना होगा क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है उन्होंने कोविड 19 के परिचय,लक्षण, टेस्टिंग, बचाव के उपाय और सावधानियों पर भी विस्तार से चर्चा की। डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या वैष्णव ने व्यवहार परिवर्तन के अंतर्गत एक संस्था प्रमुख, शिक्षक पालक अथवा विद्यार्थी के रूप में समाज के प्रति जिम्मेदारी और कोविड-19 से संक्रमण के बचाव के लिए जिला प्रशासन के प्रयास और जिला वासियों द्वारा किए गए सहयोग के बारे में चर्चा की।

Related Articles

Back to top button