बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा विधायक आदर्श ग्राम बहेरा(का) पहुँच लोकार्पण एव भूमिपूजन कार्यक्रम में हुये शामिल
बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा विधायक आदर्श ग्राम बहेरा(का) पहुँच लोकार्पण एव भूमिपूजन कार्यक्रम में हुये शामिल
सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव
विधायक आदर्श ग्राम बहेरा(का) में आयोजित लोकार्पण एव भूमि पूजन कार्यक्रम मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा शामिल हुये..
ग्रामवासियो के द्वारा विधायक जी का डण्डा नृत्य सहित बाजे-गाजे पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किये…
विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने बहेरा- कारेसरा मार्ग से आगनबाड़ी पहुँच मार्ग निर्माण कार्य राशि 50 लाख,आगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य 6.45 लाख,कोठा-पक्का फर्श निर्माण कार्य 1.47 लाख सहित सी.सी.रोड़ वार्ड 01 एव 11 का पूरे विधि-विधान से पूजा पाठ कर लोकार्पण एव भूमिपूजन किये,
साथ ही ग्रामवासियो के मांग पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने कबीर कुटी भवन जीर्णोद्धार कार्य हेतु विधायक निधि से 03 लाख रुपये की घोषणा किये
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर देव यादव की रिपोर्ट मो 9098648395