डॉ. शिवडहरिया ने रिक्शा स्टैण्ड का शेड बनाने का निर्देश दिया, Dr. Shivdahariya instructed to build a shed of rickshaw stand
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। छत्तीसगढी राज्य के पूर्व मंत्री बदरूदीन कुरैशी ने सर्किट हाउस दुर्ग में नगरीय प्रशासन श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को कैम्प नं.- 2 स्वर्गीय चन्दूलाल चन्द्राकर के नाम से निर्मित रिक्शा स्टैण्ड जो कि 1997 में बना था स्टैण्ड को कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़कर दुकान बनाया जा रहा था जिसकी जानकारी मंत्री को दिये जाने के बाद मंत्री के निर्देश पर नगर निगम भिलाई के राजस्व विभाग द्वारा निर्माणधीन अवैद्य दुकानों को तोड़ दिया गया था।
कुरैशी ने आवेदन में बताया कि सन् 1997 में धूप पानी बरसात एवं ठण्ड से बचने के लिए उक्त रिक्शा स्टैण्ड को विशेष क्षेत्र प्राधिकरण साडा ने बनवाया था तब से कई रिक्शा आकर खड़े होते है रिक्शा स्टैण्ड तोड़ देने के कारण रिक्शा चालकों को अब गर्मी धूप बरसात से परेशानी हो रही है अत: तत्काल पूर्व कि तरह रिक्शा स्टैण्ड बनाने का निर्देश देने का आवेदन दिया गया जिस पर मंत्री महोदय ने नगर निगम भिलाई के आयुक्त को उक्त आवेदन पर ही स्टैण्ड का सैड बनाने के लिए निर्देश दिया गया। प्रतिनिधि मण्डल में मोहम्मद फारूख, शोहेल, सीताराम, भगवती प्रसाद, बबलू साहू, केजू राम साहू, रवि मारकण्डे, दिपक टण्डन, राजू कोटले बिसाहू राम श्रीराम बंजारे,थे।