खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महापौर परिषद की बैठक में हुई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा :, Discussion on important topics held in the meeting of the mayor’s council

नेहरू नगर स्थित सरोवर की नि:शुल्क देखभाल करेगी गुरुद्वारा नानक सर कमेटी

भिलाई। महापौर परिषद की बैठक महापौर देवेंद्र यादव की अध्यक्षता एवं प्रभारी आयुक्त अशोक द्विवेदी की उपस्थिति में गुरुवार को महापौर कक्ष में आयोजित हुई। श्री गुरु नानक जी सरोवर (भेलवा तालाब) नेहरू नगर को गुरुद्वारा नानकसर कमेटी एवं समूह नेहरू नगर को निशुल्क देखभाल एवं साफ-सफाई के उद्देश्य से देने के लिए अतिरिक्त प्रकरण महापौर परिषद के समक्ष जोन क्रमांक एक द्वारा प्रस्तुत किया गया। महापौर परिषद द्वारा इसे स्वीकृति दे दी गई है। गुरुद्वारा नानक सर कमेटी एवं समूह द्वारा श्री गुरु नानक जी सरोवर (भेलवा तालाब) के निशुल्क रखरखाव एवं साफ सफाई के लिए आवेदन किया था। इस कमेटी को विभिन्न नियम शर्तों के तहत निशुल्क देखभाल एवं साफ सफाई करने की अनुमति प्रदान की गई है। कमेटी द्वारा निशुल्क रखरखाव करने से रखरखाव में होने वाले खर्च की भारी बचत होगी।

राजस्व विभाग द्वारा लाए गए प्रकरण में पावर हाउस बस स्टैंड के सामने स्थित साइकिल स्टैंड, कोसानाला रेलवे स्टेशन के समीप स्थित साइकिल स्टैंड तथा पावर हाउस इंदिरा मार्केट रेलवे स्टेशन के समीप स्थित साइकिल स्टैंड के लिए निविदा आमंत्रित किए जाने के विषय पर चर्चा हुई। राजस्व विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रकरण में उल्लेख किया गया है कि बारंबार निविदा आमंत्रित किए जाने के बाद भी महिला स्व सहायता समूह द्वारा दर प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है। इसलिए साइकिल स्टैंड को पूर्व प्रक्रिया के तहत निविदा आमंत्रित किए जाने की अनुमति महापौर परिषद से चाही गई है, जिसके लिए महापौर परिषद ने पूर्व प्रक्रिया के अंतर्गत नीलामी करने पर अपनी सहमति दी है।

दूसरे प्रकरण में निगम के जल कार्य विभाग के अंतर्गत शिवनाथ इंटकवेल, 77 एमएलडी जल शोधन संयंत्र, 2.72 एमएलडी, 1.5 एमएलडी के संचालन एवं संधारण कार्य के लिए कुशल, अर्ध कुशल एवं अकुशल श्रमिक उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त स्वीकृति एवं अतिरिक्त बजट आबंटन की अनुमति महापौर परिषद से चाही गई है! उल्लेखनीय है कि जल कार्य विभाग द्वारा श्रमिक प्रदाय करने के लिए निविदा आमंत्रित की गई है, निविदा प्रक्रिया में विलंब को देखते हुए तथा कार्य की निरंतरता को बनाए रखने के लिए पुराने कार्य में समयावृद्धि बढ़ाने के लिए प्रकरण महापौर परिषद में प्रस्तुत किया गया है! इस प्रकरण में भी महापौर परिषद ने अपनी सहमति व्यक्त की है। बैठक में महापौर परिषद के सदस्य नीरज पाल, डॉ दिवाकर भारती, जोहन सिन्हा, सत्येंद्र बंजारे, जी राजू, सुभद्रा सिंह, सुशीला देवांगन एवं सोशन लोगन, निगम उपायुक्त तरुण पाल लहरें, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, पूजा पिल्ले, प्रीति सिंह, अमिताभ शर्मा, कार्यपालन अभियंता बीके देवांगन, डीके वर्मा, संजय शर्मा, लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर, समाज कल्याण विभाग से अजय शुक्ला, सचिव जीवन वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button