ट्रंप बोले- 5 राज्यों में हुआ फ्रॉड, सिर्फ वैध वोट गिने जाए तो मैं जीतूंगा
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि 5 राज्यों- नेवाडा, विस्कॉन्सिन, जॉर्जियास, पेन्सिल्वेनिया और मिशिगन में मतगणना के दौरान पोस्टल बैलेट के जरिए धांधली की गयी है. ट्रंप ने यहां फिर से वोट गिने जाएं, अगर वैध वोटों की गिनती की जाए तो चुनाव मैं जीतूंगा.
अमेरिका चुनाव में वोटों की गिनती अभी भी जारी है. हालांकि अब तय माना जा रहा है कि कुछ ही घंटों में जो बाइडन (Joe Biden) बहुमत तक पहुंच जाएंगे. उधर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने आरोप लगाया है कि 5 राज्यों- नेवाडा, विस्कॉन्सिन, जॉर्जियास, पेन्सिल्वेनिया और मिशिगन में मतगणना में फ्रॉड हुआ है. यहां मतों की गिनती फिर से कराई जाए. ट्रंप का दावा है कि सिर्फ वैध मतों को गिना जाए तो इन सभी जगह वे जीत जाएंगे.
राष्ट्रपति ट्रंप पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “अगर वैध वोटों की गिनती की जाए तो चुनाव मैं जीतूंगा.” उन्होंने क हा कि चुनाव को लेकर अदालतों तक मामले पहुंचे क्योंकि “ये प्रक्रिया अनुचित थी. हम इस तरह चुनावों में धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं कर सकते. मेल-इन बैलट के बारे में मैं पहले ही कह चुका हूं ये विनाशकारी साबित हो सकते हैं.”
राष्ट्रपति चुनावों को लेकर कई राज्यों में वोटों की गिनती दोबारा कराने की गुज़ारिश लेकर ट्रंप के चुनाव अभियान से जुड़े अधिकारी अदालतों के दरवाज़े तक पहुंचे हैं. पेन्सिल्वेनिया की फ़िलाडेल्फिया की अदालत में एक मामले की सुनवाई होनी अभी बाक़ी है. ट्रंप ने कहा कि एरिज़ोना में वो आगे चल रहे हैं. एरिज़ोना में अब तक 88 फीसदी मतों की गितनी पूरी हो गई है, हालांकि प्रोजेक्शन में यहां अब तक बाइडन आगे बढ़ते दिख रहे हैं.
धोखेबाजी नहीं करने दूंगा
ट्रंप ने कहा, “चुनावों की पवित्रता की रक्षा करना हमारा लक्ष्य है और हम भ्रष्टाचार के कारण इतने महत्वपूर्ण चुनाव में कोई धोखेबाज़ी नहीं होने देंगे.” ट्रंप ने कहा कि “मुझे लगता है कि चुनावों की पवित्रता को लेकर हम समझौता नहीं कर सकते. चुनाव के नतीजों के लिए शायद हमें क़ानूनी प्रक्रिया से गुज़रना हो. मुझे उम्मीद है कि नतीजे जल्दी आएंगे.
इस मामले में फ़ैसला जजों को लेना होगा.” जानकारों के मुताबिक ट्रंप का मुद्दा सिर्फ पोस्टल बैलेट वाले वोट हैं. ट्रंप का आरोप है कि इनके जरिए ही डेमोक्रेट्स ने धांधली की है. हालांकि ट्रंप या रिपब्लिकन्स अभी तक इसका कोई सबूत पेश नहीं कर पाए हैं.