छत्तीसगढ़

रायपुरा गाँव में हुए साढ़े 3 लाख के सशास्त्र डकैती का एसपी पारुल माथुर ने किया खुलाशा

रायपुरा गाँव में हुए साढ़े 3 लाख के सशास्त्र डकैती का एसपी पारुल माथुर ने किया खुलाशा

जांजगीर चम्पा
सबका संदेश कान्हा तिवारी-

7 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी अभी भी फरार

आरोपियों से 1 लाख 31 हजार 360 रुपये के जेवर और 45 हजार 700 रुपये नगदी बरामद

सभी आरोपी जिले के ही रहने वाले

23-24 अक्टूबर की दरमियानी रात कॉम्बो ड्रेस (मिलिट्री वर्दी) में दिया गया था वारदात को अंजाम

बाराद्वार थाने इलाके के रायपुरा गांव की थी घटना

मोबाइल नम्बरों के घटना स्थल पर मौजूदगी, आसपास के सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों तक पहुँची पुलिस..

जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने रायपुरा गाँव के भांठापारा में हुए सशस्त्र डकैती का खुलासा किया है, इस मामले में जिले की पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वही एक आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से ₹1 लाख 31 हजार 360 रुपये कीमत के जेवरात और 45 हजार 700 रुपए नकदी बरामद किया है। इस वारदात को बाराद्वार थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में 23- 24 अक्टूबर की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया था। वारदात के वक्त सभी आरोपी मास्क पहने हुए थे साथ ही मिलिट्री वर्दी में थे। सभी आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के ही मालखरौदा, हसौद, डभरा और सारागांव क्षेत्र से संबंधित है।

इस संबंध में प्रेस वार्ता के माध्यम से खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि घटना दिनांक को सफेद रंग की टाटा सफारी में सवार होकर आरोपी मिलिट्री वर्दी में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों पर अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए घर में बंदूक की नोक पर तलाशी ली और तलाशी के दौरान ही घर में रखे डेढ़ लाख रुपए नकदी के साथ ₹2 लाख के सोने चांदी के जेवर को अपने कब्जे में ले लिया साथ ही परिवार के दो सदस्यों को अपने साथ थाने ले जाने की बात कहते हुए लेकर चले गए और कुछ दूर पर जाकर उन्हें उतार दिया।

पीड़ित परिवार को पूरा माजरा समझ में आते ही उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद बाराद्वार पुलिस मौके पर पहुंची साथी उच्चाधिकारी भी वहां पहुंचे घटना स्थल के आसपास मौजूद (एक्टिव) मोबाइल नंबरों के संबंध में पड़ताल की गई वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए जिसके आधार पर मालखरौदा क्षेत्र के दो आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली इन दो आरोपियों ने कड़ाई से पूछताछ में पूरी वारदात की कहानी पुलिस के सामने खोल कर रख दी, जिसके बाद पांच अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। फिलहाल एक आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने गिरफ्त में आए 7 आरोपियों से ₹1 लाख 31 हजार 360 रुपये कीमत के जेवरात और 45 हजार 700 रुपए नकदी, गड्ढा में प्रयुक्त हथियार और सफेद रंग की टाटा सफारी बरामद किया है। आरोपियों ने घटना के दौरान एक देसी कट्टा के साथ प्लास्टिक के नकली अक्षरों का भी उपयोग किया था।

बाइट-1 पारुल माथुर एसपी जांजगीर

नोट- रायपुरा गाँव की आबादी लगभग 1500 है वहीं जिस घर मे वारदात हुई थी वह भांठापारा मोहल्ले में है गाँव का अंतिम छोर इलाका है।

Related Articles

Back to top button