छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग जिले में राजपत्रित अधिकारी संघ का गठन , Gazetted Officers Association formed in Durg district

दुर्ग। जिले में राजपत्रित अधिकारी संघ का गठन हो गया है। इसकी पहली बैठक अध्यक्ष विपिन जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में संघ की सदस्यता के विस्तार के संबंध में, संघ के दायित्वों के संबंध में और भविष्य में संघ द्वारा की जाने वाली पहल के संबंध में सार्थक चर्चा हुई। अध्यक्ष  विपिन जैन ने इस अवसर पर कहा कि संघ के गठन का उद्देश्य यह है कि अब तक किसी तरह का राजपत्रित अधिकारियों का फोरम जिले में नहीं था। यह बात सभी के ध्यान में थी कि इस तरह के संगठन होने से आपसी संवाद का अवसर बढ़ता है। आपस में विभागीय समन्वय भी बढ़ता है जिसका लाभ सरकारी कार्य को बेहतर तरीके से कर पाने में दिखता है। उन्होंने कहा कि संघ की नियमित बैठक होगी, इसमें काफी फीडबैक आएंगे। यह फीडबैक विचारार्थ शासन को भी प्रेषित किए जाएंगे, जिससे अधिकारियों के हित के लिए शासन उचित फैसले ले सकेगी। बैठक में महासचिव  प्रवास सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि नियमित बैठकों में सदस्य अपने सुझाव रख सकेंगे। जरूरी विषय आने पर कार्यकारिणी की बैठक अविलंब भी बुलाई जा सकेगी।

राजपत्रित अधिकारी संघ दुर्ग की कार्यकारिणी इस प्रकार है

अध्यक्ष-श्री विपिन जैन जिला कार्यक्रम अधिकारी

उपाध्यक्ष -डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर सीएमओ

महासचिव – प्रवास सिंह बघेल, जिला शिक्षा अधिकारी

कोषाध्यक्ष -रोशन वर्मा, जिला कोषालय अधिकारी

सचिव -रियाज अहमद, स्टेनो टू कलेक्टर

किशोर कुमार गोलघाटे -जिला खनिज अधिकारी

समीर शर्मा कार्यपालन अभियंता-लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ,

मीडिया प्रभारी-सौरभ शर्मा, उपसंचालक जनसंपर्क को बनाया गया है। वहीं

कार्यकारिणी सदस्य में सुरेश ठाकुर, उपसंचालक उद्यानिकी, टी.आर.जगदल्ले विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन, अजय कुमार साहू, परियोजना अधिकारी, अमित अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता

श्री रमेश प्रधान, श्रम पदाधिकारी, डॉ. डी.डी. झा, पशु चिकित्सा विभाग, डी.एस. वर्मा, उपसंचालक जिला योजना सांख्यिकी विभाग, अभय जयसवाल, एडीपीओ, सी.पी. दीपांकर जिला खाद्य नियंत्रक,  नोहर सिंह ठाकुर सहायक आयुक्त आबकारी, श्रीमति प्रियवंदा रामटेके आदिमजाति विकास विभाग, सुरेश सिंह राजपूत, उपसंचालक कृषि विभाग, श्रीमती सुधा दास, उपसंचालक मतस्य उद्योग, ए.के. टेम्बुरने, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग,  तुषार त्रिपाठी, प्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र दोनर प्रसाद ठाकुर उपसंचालक समाज कल्याण विभाग

Related Articles

Back to top button