छत्तीसगढ़

बलौदा ठड गा बहरा का बच्चे को अगुवा करने वाला मास्टर माइंड गिरफ्तार

अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो चीफ जांजगीर
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजेंद्र कुमार कुर्रे पिता रामलाल कुर्रे उम्र 35 साल सकिन वार्ड क्रमांक 2 थड़ गा बहरा बलौदा थाना मैं सुबह 11:00 बजे मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया कि समय सुबह लगभग 9:30 बजे एक मोटरसाइकिल में सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसके नाबालिक पुत्र उम्र 6 वर्ष को बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल में बैठाकर महुदा की ओर भगा कर ले गया है जिसे अप्रहित बालक के साथ खेल रहा एक 6 साल का बच्चा देखा है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध पंजीबद्ध कर अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा अनुभाग अधिकारी पुलिस श्रीमती दिनेश्वरी नंद डीएसपी यातायात श्री संदीप मित्तल डीएसपी रितेश चौधरी तत्काल मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर थाना प्रभारी बलौदा विनोद मंडावी थाना प्रभारी अकलतरा जितेंद्र बंजारे थाना प्रभारी मूलमुला उमेश साहू थाना प्रभारी जांजगीर लखेश केवट पामगढ़ थाना प्रभारी टंडन एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए त्वरित कार्यवाही करने का आदेश दिए तथा अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु नाकेबंदी करने हेतु जिला जांजगीर चांपा के अलावा सरहदें जिला कोरबा एवं बिलासपुर को सूचना दी गई जहां से विभिन्न जिलों के समस्त टीम अप्रहीत अबोध बाला को सकुशल बरामद करने में जुट गई इसी दौरान दोपहर करीब 2,40 बजे अज्ञात आरोपी ने अपने मोबाइल से प्रार्थी राजेंद्र कुमार कुर्रे से अप्रहत बालक को छोड़ने के एवज में ₹5लाख फिरौती की मांग की गई। जिस पर अज्ञात आरोपी के मोबाइल नंबर को जिला जांजगीर चांपा तथा बिलासपुर के साइबर सेल के माध्यम से सर्विलांस लिया गया जिस पर आरोपी द्वारा बार-बार स्थान बदल रहा था। रात्रि लगभग 9-57 बजे पुणे आरोपी द्वारा फिरौती की रकम के लिए प्रार्थी को फोन किया गया जिस पर समस्त संभावित स्थानों पर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा एक साथ रेट कार्यवाही करते हुए आरोपी के चंगुल से एप्रहित बाला को सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल हुई है। एमपी से कड़ाई से पूछताछ की गई जिस पर से कई बड़े चौकानेवाले बातों का खुलासा हुआ। उक्त मामले का मुख्य आरोपी प्रार्थी का सगा रिश्तेदार राजू कुर्रे है जो प्रार्थी के चचेरा भाई है जिसने एक अन्य आरोपी अंकित खांडेकर के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम दिया घटना का मास्टरमाइंड मुख्य आरोपी विश्वजीत उर्फ राजा कुर्रे है जिसने अपने भाई राजेंद्र कुर्रे के कारोबार दुकानदारी को फलते फूलते देखकर सहयोगी आरोपी अंकित खांडेकर को अपने प्लान में शामिल किया और अंकित को अपने प्लान के मुताबिक ग्राम ठ ड गा बहरा बुलाकर राजेंद्र घर से बाहर रहने का फायदा उठाकर अपने भाभी उषा कुर्रे बच्चे की मां को सामान देने के बहाने दुकान में उलझा कर रखा तथा इसी बीच घर के बाहर खेल रहे बालक को अंकित खंडेकर के माध्यम से अपहरण कराया तथा ग्राम सुरसरि के पास से स्वयं के दिए मोबाइल सिम से अपरहित बालक के पिता राजेंद्र कुर्रे से फिरौती की रकम को मांग कराया तथा स्वयं परिवार का शुभचिंतक बनकर राजेंद्र कुर्रे के साथ मांगे गए फिरौती रकम की व्यवस्था कराने में जुटा हुआ था। पुलिस की टीम द्वारा ग्राम देवगांव थाना मस्तूरी में देर रात की गई रेड करवा ही में आरोपी अंकित खंडेकर के के कब्जे से बालक की सकुशल रिहाई की गई तथा अंधेरा का फायदा उठाकर भागने का प्रयास कर रहे हैं अंकित खांडेकर को घेराबंदी कर पकड़ा गया कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पूरे मामले का खुलासा किया थाना बलौदा से एक टीम द्वारा मास्टरमाइंड राजा कुर्रे को गिरफ्तार किया गया जिस ने पूछताछ में घटना कार्य करना स्वीकार किया आरोपियों के द्वारा अपहरण कर फिरौती की मांग करने का अपराध पाए जाने पर धारा 363 के साथ 364 जोड़ी जाकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अंग्रो अग्रवाल पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपमाला कश्यप सहित बिलासपुर जिले के समस्त थाना प्रभारी साइबर से एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

Related Articles

Back to top button