पश्चिम ब्लाक कांग्रेस का कार्यालय उद्घाटन

शहर कांग्रेस अध्यक्ष वर्मा ने कहा प्रतिमा को प्रचंडमतों से जिताने लें संकल्प
दुर्ग। जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अंतर्गत आने वाले ब्लॉकों में से पश्चिमी ब्लाक कांग्रेस कमेटी का कार्यालय उद्घाटन रविवार को सुबह 10 बजे गयानगर में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आर.एन.वर्मा के द्वारा रिबन काटकर ब्लाक अध्यक्ष जमुना साहू, गया पटेल, नेता प्रतिपक्ष लिखन साहू, राजेष यादव, अहमद हसन,संदीप श्रीवास्तव की विषेष उपस्थिति में खोला गया।
कार्यालय के उद्घाटन कर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग शहर के अध्यक्ष आर.एन.वर्मा ने कहा कि दुर्ग लोकसभा 2019 के प्रत्याशी श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर को प्रचण्ड मतों से जिताने का संकल्प ले और कांग्रेस की नीति व रीति को घर घर जाकर बताए साथ ही यह भी बताए कि कांग्रेस जो कहती है वह करती है। जिस तरह से कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में यह घोषणा किया था कि लोगों बिजली बिल हाफ, किसानों का कर्जा माफ । कार्यालय उद्घाटन पश्चात् शहर अध्यक्ष श्री आर.एन.वर्मा,ब्लाक अध्यक्ष सुश्री जमुना साहू,की उपस्थिति में चार वार्ड गयानगर वार्ड क्रं.-4, मरारपारा वार्ड-5,ठेठवार पारा, -6, किला मंदिर वार्ड क्रं.-7 का सघन दौरा कर वार्डवासियों से आषीर्वाद मांगते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की गई।
दौरा कार्यक्रम में मुख्य रूप से आषीष तिवारी, अनिता तिवारी, मनीष यादव, विजयंत पटेल, गिरधर शर्मा, आनंद कपूर ताम्रकार, राहुल अग्रवाल, केषव ठाकुर, नंदू सोनी, भागवत देवांगन, नीलेष श्रीवास्तव, अविनाष यादव,षबाना रानी,छाया चैधरी, गौरव ठाकुर, राजेष नायक, फिरोज खान, अजय राज शर्मा, भीमा चैहान, प्रकाष यादव, बद्रीदास वैष्णव, पुरूषोत्तम देषमुख, जय सेन, डॉ.अष्वनी जांगड़े,आसिफ खान, तोरण निषाद, राकेष राजपूत, कमल यादव, अनन्या यादव, नरेष सोनी, राजा यादव सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।