विजय बघेल बाबा साहेब अंबेडकर जयंती सहित कई कार्यक्रमों में हुए शामिल
भिलाई। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर के 128 जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता प्रदान की। डॉ.भीमराव अम्बेडकर चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर जाकर माल्यार्पण किया। इसी तरह विजय बघेल ने ग्रीन चौक एवं अन्य विभिन्न स्थलों पर बाबा साहब की जयंती समारोह के आयोजनों में सम्मिलित होकर उपस्थित लोगों को बधाइयाँ देते हुए भारतरत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर का पुण्य स्मरण किया ।
नवरात्र कार्यक्रम में शामिल
नवरात्रि पर्व पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ग्राम-कुरूद, वार्ड -16, भिलाई के जोत जंवारा विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए ! इस दौरान उन्होंने स्थानीय श्रद्धालु और आम लोगों से राष्ट्र के स्वाभिमान सुरक्षा व विकास के लिए सहयोग देने का आशीर्वाद मांगा !
बैसाखी पर्व पर विजय बघेल ने गुरूद्धारे में मत्था टेका
भिलाई। बैसाखी पर्व पर भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल गुरूद्वारा गुरू अर्जनदेव हाउसिंग बोर्ड,भिलाई कार्यक्रम में शामिल होकर मत्था टेका और उपस्थित श्रद्धालुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान अपने संक्षिप्त संबोधन में विजय बघेल ने कहा कि, सिक्ख समाज ने राष्ट्र निर्माण में अविस्मरणीय योगदान दिया है। राष्ट्र और धर्म के प्रति जिनका बलिदान समर्पण युगों-युगों तक याद किया जाता रहेगा।
विजय बघेल का गृह ग्राम उरला में जोशीला स्वागत
लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद विजय बघेल के गृहग्राम उरला, चरोदा पहुंचने पर ग्राम वासियों ने उनका जोशीला स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए समूचा ग्राम उमड़ पड़ा । अपने ग्रामवासियों से अपार स्नेह पाकर लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल भाव विहल हो गए। इस दौरान ग्रामीणों ने विजय बघेल के पक्ष में नारा लगाते हुए विजय बघेल को हर हाल में जिताने का आश्वासन दिया।