Kondagaon: मनमानी स्कूल फीस, कलेक्टर के समक्ष पुनः पहुँचे पालक, दो दिन में जांच व फीस निर्धारण का आश्वाशन
कोण्डागाँव। निजी स्कूलों द्वारा मनमानी तरीके से ट्यूशन फीस के नाम से पालको पर दबाव बनाकर वसूली के मामले में 27 अक्टूबर को जनदर्शन में कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा को ज्ञापन सौंपा गया था। जिस आज बुधवार 4 नवंबर को मामले पर पुनः स्मरण कराने आवेदन सौपने निजी स्कूल के अध्धयनरत छात्रों के पालक पहुंचे थे। निजी स्कूलों के मनमानी के संबंध में पुनः जिला कलेक्टर को ध्यानाकर्षण करवाते मामले पर जल्द कार्यवाही करवाने का निवेदन किया है।
ज्ञात हो कि लगातार निजी स्कूलों द्वारा पूरा पीस ट्यूशन फीस के नाम पर पालको से जमा करवाने निजी स्कूलो द्वार पालको पर दबाव बनाया जा रहा है। जिस पर उचित ट्यूशन फीस निर्धारित करवाने का निवेदन पालको द्वारा किया गया है। साथ ही जिला कोंडागाँव में संचालित निजी स्कूलों को शासन के दिशानिर्देशों व मापदंडो को पालन करवाने कहा गया है, ताकि निजी स्कूलो की मनमानी पर अंकुश लग सके।
वहीं प्रत्येक निजी शाला की जांच करवाने का भी निवेदन किया गया है। पालको ने निजी स्कूल संचालको पर आरोप लगाते कहा है कि ऑनलाइन शिक्षा के नाम पर केवल वॉट्सऐप में पाठ्य सामग्री डाल दी जाती है। अतः जिला प्रशासन से आग्रह किया गया हैंकि वर्तमान में वर्चुवल शिक्षा के तहत विद्यार्थियों को किस प्रकार के संसाधनो से शिक्षा प्रदान की जा रही है। प्रत्येक निजी स्कूलो की जांच कर उचित फीस का निर्धारण करवाया जाए। मामले को कलेक्टर मीणा ने गंभीरता से लेते 2 दिनों में जांच कर निजी स्कूल प्रबंधको की बैठक आहूत कर फीस निर्धारण करवाने की बात कही है।