छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मेहनतकश इस्पाती कर्मचारियों ने विजय बघेल के प्रति विश्वास दिलाया

सबने कहा दुर्ग में खिलेगा इस बार कमल

विजय ने बीएसपी कर्मियों के सुविधाओं में की जा रही कटौती पर जाहिर की चिंता

भिलाई। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल का सुबह से देर रात तक जनसंपर्क अभियान चल रहा हैं

भिलाई । दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी विजय बघेल को आज भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पाती कर्मचारियो ने चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद दिया। इस दौरान श्री बघेल ने कर्मचारियो से बातचीत करते हुए संयंत्र में लगाातार बढ़ रही दुर्घटनाओ तथा कर्मचारियो की सुविधाओ में की जा रही कटौती पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि वे स्वयं संयंत्र के कर्मचारी रहे हैं इसलिए कर्मचारी भाईयो को उनका अधिकार दिलाने के लिए सदैव संघर्ष करते रहेगे । उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने पूरे देश में कर्मचारियो के हित में ढेर सारे निर्णय लिए है।

भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल अभी चुनाव के वक्त सिर्फ 3-4 घ्ंाटे ही आराम करते हैं। उनका सुबह 5 बजे से रात 2 बजे तक लोगो से मुलाकात का सिलसिला चलते रहता हैं। आज भी वे अलसुबह ही अपने जनसंपर्क पर निकल पड़े। इस दौरान वे बोरिया मार्केट, रूआबांधा  मार्केट, गतवा तालाब नेहरू नगर तथा सब्जी मण्डी सुपेला पहुंचे तथा संयंत्र कर्मचारियो, स्थानीय रहवासिया व व्यवसायियो से मुलाकात की। श्री विजय बघेल को अपने बीच पाकर संयंत्र कर्मचारी काफी उत्साहित व गदगद नजर आये । भाजपा प्रत्याषी श्री बघेल संयंत्र के पूर्व कर्मचारी भी हैं इस लिए बडी संख्या में कर्मचारियों व उनके परिवार के लोगो से उनका पुराना व्यक्तिगत सम्बंध भी हैं । उन्होने अपने जनसंपर्क में लोगो से देष के हित के लिए काम करने वाली पार्टी की सरकार बनाने के लिए भाजपा को चुनाव में भारी मतो से विजयी बनाने का आव्हान किया । इस दौरान संयंत्र के कर्मचारियो से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि आप सब देष को समृद्व खुषहाल बनानें के लिए काम करने वाले मेहनतकष जागरूक कर्मचारी व नागरिक हैं । अभी हमें देष को मजबूत बनाने वाली पार्टी की सरकार को सत्ता में लाना हैं । उन्होने कहा कि संयंत्र मे अभी दुर्घटनाए बढी हैं तथा कर्मचारियो के तमाम सुविधाओ में कटौती की जा रही हैं यें स्थितिया चिंताजनक हैं । वे संयंत्र के कर्मचारी रहे हैं इसलिए सभी कर्मचारियो का दुख दर्द समझते है। उनका कर्मचारियो को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्श हमेषा चलता रहेगा।

इस जनसंपर्क दौरे में योगेन्द्र सिंह, एस. के. बाजपेयी,षिव मानकर,उत्तम वर्मा, गोपाल कृश्ण वर्मा, डाकेष्वर परगनिया, राजेन्द्र वर्मा,राजेष कुमार वर्मा,भागचन्द जैन,राजेष चैधरी,एस एन सिंह ,जय सिंह ,आर के साहू ,बान्धलोज साहू दिनेष सिंहा ,महेन्द सिह ठाकुर, लक्ष्मीेकान्त तिवारी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे । सब्जी मण्डी में व्यवसायियों में भाजपा प्रत्याषी श्री विजय बघेल के पहुचने पर भारी उत्साह दिखा । व्यवसायियों ने भी विष्वास दिलाया कि इस बार श्री नरेन्द्र मोदी का देष में आतंकवाद के खात्मे के लिए फिर प्रधानमंत्री बनना तय हैं और देष का गौरव फिर बढेंगा ।

Related Articles

Back to top button