भिलाई इस्पात संयंत्र में सतर्कता जागरूता सप्ताह का हुआ आयोजन, Vigilance Awareness Week organized in Bhilai Steel Plant
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में सप्ताह भर मनाए गए सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2020 का समापन समारोह सोमवार को इस्पात भवन, निदेशक प्रभारी सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन कॉर्पोरेट सतर्कता के के सिंह गेस्ट स्पीकर रहे।
समारोह के दौरान विभिन्न विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संयंत्र के कार्यपालक निदेशक खदान एवं रावघाट मानस बिस्वास, निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन राकेश, कार्यपालक निदेशक वर्क्स राजीव सहगल, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी वित्त एवं लेखा एस रंगानी सहित बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारीगण सम्मिलित हुए।
बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व महाप्रबंधक (सतर्कता) मानस कुमार गुप्ता ने स्वागत सम्बोधन देते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2020 के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों पर संक्षिप्त प्रकाश डाला।
समारोह के मुख्य अतिथि, बीएसपी के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने सारगर्भित सम्बोधन में प्रबंधन और कर्मचारियों के लिए मार्गदर्शक और सुविधा प्रदाता के रूप सतर्कता विभाग के महत्व को बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि शॉप्स/विभागों या कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्य की शुद्धता को मापने के लिए प्रणालियों और प्रक्रियाओं के द्वारा सतर्कता विभाग कैसे सुविधा प्रदान कर सकता है। उन्होंने आज के परिदृश्य में और आगामी समय में ई-प्लेटफार्म के महत्व को भी रेखाँकित किया। अपने सम्बोधन में, उन्होंने भ्रष्टाचार मुक्त सुरक्षित इस्पात निर्माण पर विचार रखे। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2020 के दौरान, भिलाई इस्पात संयंत्र ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए निबंध, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। भिलाई और उसके आसपास के क्षेत्र के स्कूली छात्रों के लिए ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसके अलावा भिलाई और उसके आसपास के तीन कॉलेजों के छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। समापन समारोह के दौरान, महाप्रबंधक सतर्कता सत्यब्रत कर द्वारा इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा की गई। संयंत्र के प्रबंधक सतर्कता के एस शर्मा ने जहाँ सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया वहीं अंत में महाप्रबंधक सतर्कता आनंद कुमार ने आभार व्यक्त किया।