खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्लम एरिया में चलित अस्पताल में 24 प्रकार की दवा से किया जा रहा ईलाज, 24 types of medicine being treated in mobile hospital in slum area,

भिलाई। मुख्यमुंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके इसके लिए अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर माह वार कैलेण्डर तैयार किया है। कैलेण्डर के हिसाब से रिसाली निगम द्वारा श्रमिक बाहूल्य क्षेत्र में चलित चिकित्सालय लगाकर सेवाएं दी जा रही है। शिविर के दूसरे दिन  107 लोगों ने जांच कराने स्थल तक पहुंचे।

मंगलवार को शिविर रूआबांधा पूर्व व स्टेशन मरोदा में लगाया गया। जहां स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार लोगों का उपचार किया गया। उल्लेखनीय है कि मोबाइल यूनिट में पैथोलॉजी से लेकर ईसीजी की सुविधा व छोटा सा फार्मासिस्ट काऊंटर की सुविधा है। इस काऊंटर में ब्लड प्रेसर, सुगर से लेकर अलग-अलग बीमारी के लिए कुल 24 प्रकार की दवा रखी गई है। गंभीर बीमारी के मरीज मिलने पर उन्हे रेफर किया जाता है।

19 लोगों ने दिया आवेदन

शिविर स्थल पर ऐसे लोग भी पहुंच रहे है जिनका श्रम विभाग में पंजीयन नहीं है। श्रम कार्ड बनाने ऐसे लोगों से आवेदन भी लिया जा रहा है। मंगलवार को कुल 19 लोगों ने कार्ड बनाने आवेदन प्रस्तुत किया है।

फैक्ट फाइल

कुल मरीज आए – 107

पैथोलॉजी जांच कराया – 30

दवा वितरण किया गया – 95

आज से 13 नवंबर तक यहा यहां लगेगी शिविर

4 नवम्बर को एचएससीएल कॉलोनी रूआबांधा, शंकर पारा स्टेशन मरोदा स्थित साहू मित्र मंच के पास शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह 5 नवम्बर को दुर्गा मंच टंकी मरोदा, 6 को मंडी चैक सूर्य नगर स्टेशन मरोदा, 7 को मोहन किराना के पास इस्पात नगर, सांस्कृतिक भवन मौहारी भाठा, 8 को आदिवासी कॉपरेटिव के पास बीआरपी कॉलोनी, दुर्गामंच के पास नेवई भाठा, 9 को शासकीय स्कूल नेवई भाठा, 10 को दुर्गा मंदिर के पास एचएससील कॉलोनी स्टेशन मरोदा, दशहरा मैदान नेवई बस्ती, 11 को पुराना बाजार चैक डुंडेरा पश्चिम, विजय चैक स्टेशन मरोदा, 12 को साहू मित्र मंच शंकर पारा स्टेशन मरोदा और 13 नवम्बर को मंगल भवन के पास डुंडेरा पूर्व में शिविर लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button