खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना महामारी से बचने छठ पर समिति द्वारा लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय, Important decision taken by committee on Chhath to escape Corona epidemic

भिलाई। सूर्य कुंड विकास समिति लक्ष्मण नगर छावनी के अध्यक्ष  प्रभुनाथ बैठा  की उपस्थिति में आगामी 20-21 नवम्बर को होने वाले  छठ पूजा को लेकर बैठक ली गई  जिसमें कॅरोना महामारी में शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए पूजा कैसे करें इस पर विचार विमर्श किया गया। समिति के द्वारा  निर्णय लिया गया  की  जो भी व्रतधारी माता बहने एवं भाई हैं उनके साथ  इस कोरोना वायरस में ब्रतधारी भाई बहनों के साथ सिर्फ  एक व्यक्ति ही  साथ में  छठ तलाब पर उपस्थित हो घर के बाकी सदस्य इस महामारी में तालाब पर उपस्थित ना हो यह निवेदन किया गया। इस तरह नियम का पालन करने से अन्य समाजों में भी भोजपुरी समाज का संदेश जाएगा  और इस महामारी से हम कोसों दूर रहेंगे।

नगर पालिक निगम भिलाई जोन 4 खुर्सीपार से निवेदन किया गया पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी तालाबों की साफ  सफाई, रंग रोगन, लाइट की व्यवस्था, शुद्ध पानी पीने की व्यवस्थाए मंच की व्यवस्था की जाए क्योंकि भिलाई का सबसे बड़ा भीड़ वाला  तालाब  है जहां लाखों की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं । जो भी हमारे भाई सेवा भाव से पंडाल लगाते हैं जिसमें चाय नाश्ता निशुल्क सेवा की जाती है। इस वर्ष अपनी सेवा को स्थगित रखेंगे ताकि भीड़ को रोका जा सके । आसपास के सभी फैक्ट्री मालिकों से  समिति ने विनम्रता पूर्वक निवेदन किया है की पार्किंग को ध्यान में रखते हुए कृपया रोड के किनारे में जो भी उद्योग लगे हुए हैं कृपया करके अपनी गेट को सुरक्षा की दृष्टि से ध्यान में रखकर सहयोग करें ताकि गािययों की पार्कंिग हो सके।

विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर द्वारा 11लाख रुपए की राशि मंच के सामने डोम शेड बनाने हेतु स्वीकृत की है। इसके लिए समिति बहुत.बहुत विधायक को धन्यवाद देती है। समिति उम्मीद की है छठ पूजा के पहले डोम का निर्माण हो जाए तो बहुत बड़ी कृपा होगी। इस बैठक में अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, कार्यकारिणी अध्यक्ष राजकुमार सिंह, महासचिव आरपी सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ पीएन राय, बुधन ठाकुर, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, पार्षद जोगिंदर शर्मा, विजय शाह, शिवजी सिंह, जयराम यादव, कामता, रामबदन, वीके उपाध्याय, रामप्रवेश सिंह, कपिल देव शुक्ला, सत्येंद्र सिंह, मिथिलेश सिंह, श्याम बिहारी आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button