अम्बेडकर जयंती की रैली में शामिल हुए सांसद मोतीलाल वोरा

दुर्ग। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद श्री मोतीलाल वोरा लोकसभा चुनावों में प्रचार प्रसार करने अपने गृह क्षेत्र के प्रवास पर रविवार को दुर्ग पहुंचे। वे माना विमानतल से निकलकर अम्बेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने सीधे पटेल चौक दुर्ग पहुंचे । जहाँ एक ओर सांसद वोरा ने अंबेडकर समाज की रैली का स्वागत किया वहीं समाज के वरिष्ठ जनों एवं पदाधिकारियों ने उन्हें शाल श्रीफल से सम्मानित कर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री वोरा ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर से जुड़ी पुरानी बातें साझा करते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते हुए पावर हाउस चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा की स्थापना की गई थी। तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्व. माधव राव सिंधिया समेत लाखों लोग जिसके साक्षी बने थे। उत्तर प्रदेश का राज्यपाल रहते हुए बाबा साहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय के शुभारंभ करने का भी सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ। श्री वोरा ने कहा कि बाबा साहब ने देश को अक्षुण रखने सर्वहारा वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए सार्वभौमिक संविधान का निर्माण किया है उस संविधान के रास्ते चलते हुए ही हमने देश को तरक्की और उन्नति के मार्ग पर प्रशस्त किया है। इस अवसर पर विधायक अरुण वोरा, प्रदेश महासचिव सीजू एंथोनी, ज्ञानू बांगडे सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन एवं अम्बेडकर समाज के लोग शामिल थे।