खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एम्बुलेंस को 37 मिनट में हाईटेक हास्पिटल से रामकृष्ण हास्पिटल पहुंचवाया

ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार-ताम्रध्वज साहू,

Government is committed to fast economic development in rural areas – Tamradhwaj Sahu

गृह मंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया व्यापक दौरा

ग्रामीणों से ली विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी,

दुर्ग। गृह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया। यहां उन्होंने विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा इनके त्वरित निराकरण के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री साहू ने इस अवसर पर बेलौदी, मालूद, नगपुरा, गनियारी, बोरई, दमोदा, खुरसीडीह, खुरसुल, पीपरछेड़ी आदि गांवों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर गृह मंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि शासन द्वारा ग्रामीण विकास को केंद्रित कर अनेक योजनाएं तैयार की गई हैं, जिससे आर्थिक विकास की गति ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से बढ़ेगी। नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के माध्यम से यह तरक्की होगी। उन्होंने कहा कि गोधन हमारी सबसे महत्वपूर्ण संपदा है। गोधन न्याय योजना के माध्यम से किसानों के लिए पशुपालन आर्थिक लाभ का कार्य हो गया है। कृषि के साथ पशुधन को फोकस करने एवं इसके संवर्धन करने से आर्थिक लाभ के अवसर बढेगे। गौठान समितियों के माध्यम से आप लोगों के हाथों में गौठानों के संचालन को दिशा देने उसे बेहतर करने की शक्ति दी गई है। आप लोगों का अनुभव निश्चित ही गौठान को आगे ले जाने में सहायक होगा। गौठानों को ग्रामीण आजीविकामूलक केंद्र बनाना है। इसके लिए स्वसहायता समूहों का उत्साह बहुत अच्छा लगता है। अपने दृढ निश्चय से वे सचमुच इस योजना को सफल करेंगी और गांव में तेजी से आर्थिक विकास को बढावा देने में सफल होंगी। उन्होंने ग्रामीणों से गांव की बुनियादी समस्याएं भी पूछीं, साथ ही इन्हें ठीक करने अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री देवेंद्र देशमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button