2 एवं 3 नवंबर को प्रदेश के सभी जिला कोषालय बंद रहा
2 एवं 3 नवंबर को प्रदेश के सभी जिला कोषालय बंद रहा lll फेडरेशन के आह्वान पर 11 सूत्री मांगो को पूरा कराने शासन का ध्यान आकर्षित करने कोषालय के कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहे lll कोषालय बंद होने से राजकीय कोष का काम बाध्य हुआ और राज्य शासन को 2 दिन ट्रेजरी बंद रहने से वित्तीय नुकसान हुआ है lll* रायपुर :— छत्तीसगढ़ शासकीय कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा कर्मचारियों की लंबित 11 मांग पत्र पर 15 दिवस पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी को सूचना देकर 1 नवंबर राज्योत्सव अवकाश के दिन धरना स्थल बूढ़ा तालाब रायपुर में फेडरेशन से जुड़े सभी 27 संगठन के प्रतिनिधिमंडल सत्याग्रह कर मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा lll दिनांक 2 एवं 3 नवंबर को प्रदेश के समस्त कर्मचारी अधिकारी सामूहिक अवकाश लेकर के अपने लंबित मांग जिसमें प्रमुख रुप से लंबित महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी किस्त की राशि, वार्षिक वेतन वृद्धि आदेश रिलीज करने, और लिपिको एवं अन्य संवर्ग की वेतन विसंगति सहित 11 मांग पत्र पूर्व में ही विधिवत 15 दिवस पूर्व सूचना कार्यक्रम प्रस्तावित सूचना शासन को दे दी गई थी lll अभी वर्तमान कैबिनेट की बैठक में भी कर्मचारी निर्णय नहीं हुआ है lll छत्तीसगढ़ प्रदेश के कर्मचारियों को विश्वास है कि राज्य सरकार की ओर से दीपावली का तोहफा के रूप में कर्मचारी हेतु कोई निर्णय होlll छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतअध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन ने बताया कि उक्त मांगों के पूर्ति हेतु फेडरेशन का समर्थन करते हुए 1 तारीख को संघ पदाधिकारी रायपुर स्थित धरना स्थल पर उपस्थित रहे और 2 एवं 3 नवंबर को फेडरेशन द्वारा निर्धारित सामूहिक अवकाश पत्र में सामूहिक अवकाश का फॉर्म भरकर शासन का ध्यान आकृष्ट कराने राज्य के सभी कोषालय के कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट किया कोषालय बंद होने से राजकीय कोष का कार्य प्रभावित हुआ एवं छत्तीसगढ़ शासन को वित्तीय हानि हुई lll प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन ने प्रदेश के सभी कोषालय के कर्मचारियों से अपनी जायज मांगों को पूरा कराने कोषालय कर्मचारी संघ की एकता का परिचय देते हुए कोषालय बंद रखने समर्थन करने वाले सभी कोषालय कर्मचारियों को धन्यवाद प्रेषित किया है lll
डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर, प्रांतअध्यक्ष,
छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी
दीपक देवांगन
प्रांतीय महामंत्री
छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ