Uncategorized

रायपुर : किसानों को अरहर की खेती से हो रही अतिरिक्त आमदनी

राज्य में दलहन तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए नित नए उपाय किए जा रहे है। जशपुर जिले के किसान श्री मोहर राम, श्री दिलीप एवं श्री श्यामलाल अरहर की खेती करके अतिरिक्त आय अर्जित कर रहे है। जिले के दूरस्थ अंचलों में निवास करने वाले किसानों को कृषि के साथ-साथ अन्य फसलों के उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले के किसान चाय, काफी, काजू, लीची, नाशपत्ती, मिर्च एवं आलू की खेती करके अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे है और आत्मनिर्भर बन रहे है। किसानों को राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है।

जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के ग्राम बहनाटांगर के किसान श्री श्यामलाल, बगीचा विकासखंड के ग्राम बम्बा के किसान श्री मोहर राम और जशपुर विकासखंड के ग्राम आरा के दिलीप कुमार साय ने अपने खेतों में अरहर की खेती करके अच्छी आमदनी अर्जित कर रहे है। इन किसानों को कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क अरहर का बीज उपलब्ध कराया गया है। किसान श्री दिलीप कुमार साय ने बताया कि लगभग 8 एकड़ में 8 किसान मिलकर खेती कर रहे हैं। जिससे उनको साल में तीन लाख 50 हजार की आमदनी हो जाती है। कृषि विभाग के आत्मा येाजना के अंतर्गत अरहर फसल प्रदर्शन क्षेत्र के तहत् जिले में कुल 947 एकड़ में अरहर लगाने का लक्ष्य था। खरीफ सीजन वर्ष में एक हजार 214 किसानों ने 947 एकड़ में अरहर फसल लगाया है। कृषि विभाग द्वारा किसानों को 4 लाख 62 हजार रूपए की 75.76 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है।

Related Articles

Back to top button