छत्तीसगढ़

मुंगेली में आयोजित सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया शिवरीनारायण ने*

*मुंगेली में आयोजित सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया शिवरीनारायण ने*

सबका संदेश कान्हा तिवारी-
*खिलाड़ियों ने राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त जी से प्राप्त किया आशीर्वाद*

*अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतियोगिता में भाग ले चुकी है यह टीम*

शिवरीनारायण नगर में स्थित श्री महन्त लाल दास शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के समूह ने मुंगेली में आयोजित सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर नगर एवं जांजगीर चांपा जिले को गौरवान्वित किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण नगर में संचालित श्री महंत लाल दास शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत छात्रों की टीम ने मुंगेली में आयोजित सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में भाग लेकर के द्वितीय स्थान प्राप्त किया विद्यार्थियों ने शिवरीनारायण मठ मंदिर पहुंचकर के राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया राजेश्री महन्त जी महाराज ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। यहां यह उल्लेखनीय है कि यह टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जर्मनी एवं जापान में भी प्रतियोगिता में भाग लेकर विजय प्राप्त कर चुका है, नगर के निवासियों का इन विद्यार्थियों के प्रति सद्भावना बढ़ा है इससे शिवनारायण नगर वासियों में प्रसन्नता व्याप्त है इस अवसर पर विशेष रूप से मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव और राहुल गुप्ता उपस्थित थे आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आए हुए विद्यार्थियों में शिवरीनारायण साफ्ट बाल टीम के कैप्टन अमित केवट, कान्हा आदित्य, राहुल मिश्रा, अंकित पटेल, हर्ष केवट, सुखदेव केवट, हिमांशु केवट, मेहुल साहू, मोहन केवट, साहिल खान शामिल थे इस खेल समूह के प्रशिक्षक प्रदीप यादव एवं सुमित यादव ने भी इन्हें शुभकामनाएं अर्पित की है।

Related Articles

Back to top button