पार्षद शिवझड़ी सिन्हा ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
टिकेश्वर साहू सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा 9589819651
छत्तीसगढ़ बेमेतरा:- प्रधानमंत्री आवास योजना के शीघ्र क्रियान्वयन मुख्यमंत्री जी के नाम अनुविभागीय अधिकारी बेरला को भाजपा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्षद शिवझड़ी सिन्हा के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया!
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मोड़ जमीन और मकान योजना में राज्य शासन के द्वारा कोविड-19 व वर्षा ऋतु की निकटतम को दृष्टिगत रखते हुए नवीन आवासों में काम बंद करवाया गया था जो कि अब वर्तमान में वर्षा ऋतु नहीं है और कोविड-19 के नियमों में भी ढिलाई की गई है, नया मकान निर्माण कार्य भी जनता के लिए अति आवश्यक है! कोरोना महामारी के चलते आर्थिक गतिविधियों में कमी से मंदी की स्थिति बनी हुई है! वर्षा ऋतु में बाढ़ के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं जिससे रहने के लिए समस्या उत्पन्न हो गई है ऐसे में यह योजना चालू नहीं किए जाने पर जनता के लिए अन्याय होगा!
मुख्यमंत्री के द्वारा इस योजना पर रोक लगाना जनता के ऊपर कुठाराघात है, छल है। इस ज्ञापन के माध्यम से अप्रारंभ आवासों को जल्द प्रारंभ किए जाने एवं नए आवेदन स्वीकृत किए जाने की मांग की गई है!
जिसमे में उपस्थित भाजपा मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल, पार्षद शिवझड़ी सिन्हा, शांतिलाल जैन, बृजेश शर्मा, युगल पाटिल, लालू साहू, आदि उपस्थित थे