महापौर, कलेक्टर सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शिविर का अवलोकन, Mayor and Collector and public representatives visited the camp
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/11/janch.png)
मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य शिविर का हुआ उद्घाटन
दुर्ग! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप प्रदेश के मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्साल लाभ देने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ किया गया है। नगर पालिक निगम दुर्ग में इसकी शुरुआत नयापारा वार्ड, सिकोला भाठा, और कचहरी वार्ड के कुष्ठा आश्रम बस्ती से किया गया है। आज प्रात: 8.00 बजे से प्रारंभ शिविर स्थल में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर अपने स्वास्थ्य की जॉच करायें । इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, निगम सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारी हमीद खोखर, मनदीप सिंह भाटिया, दीपक साहू, शंकर ठाकुर, विजयेन्द्र भारद्वाज, मनीष साहू, पुष्पा गुलाब वर्मा, सुशील बाबर, जितेन्द्र समैया, स्वेता महलवार और नागरिक उपस्थित थे। महापौर, आयुक्त, सभापति व अन्य जनप्रतिनिधियों ने आज फिर से अपना खून जांच कराकर स्वास्थ्य का परीक्षण करायें । इसके अलावा सिकोला भाठा बस्ती के करीब 123 लोगों ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराकर नि:शुल्क चिकित्सा लाभ लिये।
आज 3 नवंबर को प्रात: 8 बजे वार्ड क्रं0 40, करहीडीह वार्ड 15 और राजीव नगर वार्ड 2 में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जावेगा। संबंधित वार्ड के समस्त वार्ड पार्षदों, जनप्रतिनिधियों से अनुरोध है कि वे अपने वार्ड के नागरिकों को इस शिविर की सूचना प्रसारित कर इसका लाभ प्रदान करें।