छत्तीसगढ़

संगीत के क्षेत्र में बहुत ही जल्दी आगे उभरते हुए दिख रहे हैं रोशन यादव

संगीत के क्षेत्र में बहुत ही जल्दी आगे उभरते हुए दिख रहे हैं रोशन यादव

 

सबका संदेश कान्हा तिवारी —

जांजगीर जिले के पुटपुरा ग्राम में एक नए युवक ने छत्तीसगढ़ी संगीत लोकप्रिय होते हुए दिखाई दे रहे हैं जोकि आसपास के क्षेत्रों के लोगों के दिल में बहुत ही जगह बनाते जा रहे है रोशन यादव बचपन से ही संगीत के प्रेमी थे जिन्होंने अब तक 2 गाना छत्तीसगढ़ी में खुद खुद ही लिखे हैं और खुद ही गायन भी किए हैं जोकि इनके प्रयास से सफल होता हुआ दिखाई दे रहा है वही रोशन यादव का उम्र करीब 20 वर्ष की उम्र में ही संगीत बेहतरीन कलाकारी के क्षेत्र में अग्रसर होते हुए दिखाई दे रहे हैं जोकि पूरे राज्य के लिए खुशी की बात है और क्षेत्रवासियों में उत्साह उमंग दिख रहा है रोशन यादव का कहना है कि और आगे भी प्रयास जारी रहेगा जिससे राजकीय भाषा छत्तीसगढ़ी में ही समाज में संगीत के माध्यम से नया उद्देश्य जाए जो की शिक्षाप्रद हो

यूट्यूब चैलन Roshan yadav new song

रोशन यादव मो ,7974443188

Related Articles

Back to top button