छत्तीसगढ़

देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा को धरमजीत सिंह ने दी हिदायत, बोले – नाखून काटकर शहीद होने का दिखावा न करें

 

*देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा को धरमजीत सिंह ने दी हिदायत, बोले – नाखून काटकर शहीद होने का दिखावा न करें*

*स्व जोगी जी को शायद इनकी निष्ठा पर पहले से शंका रही हो गी इसलिए कर कमिटी में नही दी जगह – धरमजीत सिंह*

गौरेला/पेंड्रा/मरवाही, दिनांक 1 नवंबर 2020 | विधायक देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा के मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने की अपील किये जाने पर भड़के लोरमी विधायक धरमजीत सिंह ने उन्हें हिदायत देते हुए कहा नाखून काट कर शहीद होने का दिखावा न करें । उन्होंने कहा कि यदि वे कांग्रेस पार्टी में जाना चाहते हैं तो स्वतंत्र है और कभी भी विधायकी से इस्तीफा देकर वे जा सकते हैं ।

धरमजीत सिंह ने कहा कि शायद स्व अजीत जोगी जी को इन दोनों नेताओं की निष्ठा पर पहले ही शक रहा होगा इसलिए उन्हें कोर कमीटी में जगह नही दी गयी थी ।

*धरमजीत सिंह*
*विधायक*
*लोरमी*
*जेसीसीजे*

Related Articles

Back to top button