MP उपचुनाव 2020: ‘कुत्ता पॉलिटिक्स’ पर कमलनाथ बोले- मैंने सिंधिया को ऐसा नहीं कहा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/11/Screenshot_2020-11-01-22-09-59-77.jpg)
भोपाल. मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों (MP Assembly Byelection 2020) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ (Kamalnath) और बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बीच छिड़ी जुबानी जंग जारी है. रविवार को चुनाव प्रचार (Election Campaign) के अंतिम दिन कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने अपनी किसी जनसभा में ज्योतिरादित्य सिंधिया को ‘कुत्ता’ नहीं कहा. कमल नाााथने कहा, ‘शनिवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि मैंने अशोकनगर में प्रचार के दौरान उन्हें ‘कुत्ता’ कहा. मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैंने उन्हें ‘कुत्ता’ नहीं कहा, और न ही कभी ऐसा करूंगा. अशोकनगर की जनता इसकी गवाह है.’
इतना ही नहीं, कमलनाथ ने पिछले महीने ग्वालियर के डबरा में चुनावी मंच से बीजेपी की प्रत्याशी इमरती देवी के लिए ‘आइटम’ शब्द के प्रयोग पर भी सफाई पेश की. उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि मैंने जो बात कही, सबके सामने कही, मैं लोकसभा में इतने साल रहा हूं, हमारी सीट आती है जिसपर लिखा होता है- आइटम नंबर-1, नंबर-2, नंबर-3. इस भाषा से मैं परिचित हूं. किसी का अपमान करने के लिए मैंने कुछ नहीं कहा और मैंने कहा मैं खेद व्यक्त तरता हूं.