साल भर में नहीं बना नाली ठेकेदार पर मेहरबान प्रशासन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/11/IMG-20201101-WA0006.jpg)
साल भर में नहीं बना नाली ठेकेदार पर मेहरबान प्रशासन
अजय शर्मा सबका संदेश
जांजगीर नगर पालिका जांजगीर नैला द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था के लिए हाईस्कूल मैदान से लेकर कचहरी चौक तक लगभग 500 मीटर नाली का निर्माण कराया जाना है नाली का निर्माण लगभग 19 लाख की लागत से कराया जा रहा है मगर विभागीय उदासीनता व ठेकेदार के मनमाने रवैए के चलते सालों बाद भी काम पूरा नहीं हो सका टेंडर मिलने के बाद भी ठेकेदार काम शुरू नहीं किया जा रहा था हालन की नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया नोटिस मिलने के बाद ठेकेदार ने काम शुरू किया था लेकिन अधूरा निर्माण करने के बाद छोड़ दिया है नगर पालिका जांजगीर नैला के अधिकांश वार्डो में सीसी रोड और नाली निर्माण के लिए शासन ने 19-19 लाख की राशि स्वीकृत की गई थी हाई स्कूल क्रमांक 1 के प्रवेश द्वार से लेकर दंत चिकित्सक सौरभ शर्मा के घर तक लगभग 500 मीटर नाली निर्माण के लिए भी राशि जारी की गई है टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेकेदार अमन अग्रवाल को नाली निर्माण का ठेका दिया गया ठेकेदार अमन अग्रवाल ठेका मिलने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रहा था इस पर सीएमओ मनुष्य ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए नोटिस मिलने के बाद दिखाने के लिए ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू किया गया जुलाई महीने में हाईस्कूल मैदान के प्रवेश द्वार के पास करीब 20 मीटर की नाली बनाने के बाद ठेकेदार द्वारा काम बंद कर दिया गया दरअसल ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को हाईस्कूल मैदान में जिला स्तर मुख्य समारोह का आयोजन होता है मुख्य समारोह में मंत्री विधायक शामिल होते हैं इसलिए ठेकेदार द्वारा प्रवेश द्वार के आसपास नाली का निर्माण करने के बाद काम अधूरा छोड़ दिया गया है। घरवालों की स्थिति बदहाल है नगर पालिका जांजगीर नैला द्वारा हर वर्ष नगर विकास के नाम पर करोड़ों ₹100 खर्च किया जाता है मगर विभागीय उदासीनता व ठेकेदार के मनमाने रवैए के चलते करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भटकना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय की अधिकांश नालियां स्तर हीन निर्माण कार्य के चलते जर्जर होने लगी है साथ ही सालों बाद भी निर्माण कार्य अधूरे पड़े हैं जिसके चलते आए दिन राहगीरों सहित मवेशी गिरकर घायल हो रहे है।