मजदूरों का हक मार रहे सरपंच, जेसीबी से करवा रहे काम…
कबीरधाम जिला के बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रघ्घूपारा में सरपंच मजदूरों से काम कराने के बदले जेसीबी मशीन का प्रयोग करवा रहे हैं यह योजना सरकार द्वारा मूल रूप से गरीब मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के साथ गांव एवं पंचायत के विकास के लिए शुरू की है। योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब मजदूरों का दूसरे राज्यों में हो रहे पलायन को रोकना है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा ग्राम पंचायत रघ्घुपारा में पहले भी सरपंच के खिलाफ कई बार शिकायतें हो चुके है फिर भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ है कि एक बार फिर सरपंच के द्वारा गांव में नाली निर्माण कार्य कराए जाने के लिए जे सी बी मशीन का उपयोग कराया जा रहा है। जबकि रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदुरो से कार्य करवाए जाने का स्टीमेट है जिस पर सरपंच द्वारा मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण नाखुश हैं ग्रामीणों कि माने तो अपने जिविका पालन करने के लिए कुछ दिन काम मिलेगा करके खुश थे लेकिन अब ग्रामीण न खुश है काम करने मौका ही नही मिला जिससे ग्रामीण सरपंच से काफी नाराजगी जताई जा रही हैं।